धनबाद: गोविंदपुर-साहेबगंज NH पर लूट के दौरान की गयी थी टैंकर ड्राइवर मर्डर, चार अरेस्ट, आर्म्स व बाइक जब्त
धनबाद पुलिस ने गोविंदपुर-साहेबगंज नेशनल हाईवे पर गैस टैंकर ड्राइवर अनवर अब्दुल शेख की गोली मारकर मर्डर मामले का खुलासा कर लिया है। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने घटना में शामिल चार क्रिमिनलों अरेस्ट कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने आर्म्स, घटना में प्रयुक्त बाइक और ड्राइवर से लुटे गये सामान भी बरामद किया है।
धनबाद। पुलिस ने गोविंदपुर-साहेबगंज नेशनल हाईवे पर गैस टैंकर ड्राइवर अनवर अब्दुल शेख की गोली मारकर मर्डर मामले का खुलासा कर लिया है। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने घटना में शामिल चार क्रिमिनलों अरेस्ट कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने आर्म्स, घटना में प्रयुक्त बाइक और ड्राइवर से लुटे गये सामान भी बरामद किया है। एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।
दुमका: इंटर स्टेट अवैध विस्फोटक कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा, पांच के खिलाफ FIR
एसएसपी ने बताया कि 23 नवंबर की रात के गोविंदपुर-साहेबगंज एनएच पर फुफवाडीह के समीप गैस टैंकर ड्राइवर की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। डीएसपी अमर कुमार पांडे ने गोविंदपुर इंस्पेक्टर सह ऑफिसर इंचार्ज के लीडरशीप में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर मर्डर केस के खुलासा का निर्देश दिया। डीएसपीअमर कुमार पांडे लगातार टीम को निर्देशित करते रहे।एसएसपी ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वशीर अंसारी-(जंगलपुर), ताहिर अंसारी(नीचे टोला मांझी कुली), अरमान अंसारी और अब्दुल रशीद(दोनों मुर्गाबनी) को अरेस्ट किया। पूछताछ के क्रम में इन क्रिमिनलों अपने दो अन्य साथियों का नाम व ठिकाना भी पुलिस को बताया है। एसएसपी ने बताया कि लूट के उद्देश्य से इन क्रिमिनलों ने टैंकर ड्राइवर का मर्डर किया था।
इन क्रिमिनवलों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक बुलेट मोटर साईकिल बरामद की है। टैंकर ड्राइवर का मोबाइल, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी इन क्रिमिनलों के पास से मिली है। क्रिमिनलों द्वारा घटना की प्लानिंग में यू की गयी तीनो मोबाइल भी बरामद किया गया है। वशीर अंसारी और अब्दुल रशीद पर पहले से भी गोविदपुर और बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में क्रिमिनल केस दर्ज है।