दुमका: हंसडीहा  में लूटपाट की योजना विफल, पुलिस ने  एक क्रिमिनल को किया अरेस्ट, कट्टा व गोली बरामद

दुमका जिले के हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लूटपाट की योजना विफल कर दी है। पुलिस ने एक क्रिमिनल को कट्टा व गोली के साथ अरेस्ट किया है। दूसरा क्रिमिनल बाइक से भागने में सफल रहा।

दुमका: हंसडीहा  में लूटपाट की योजना विफल, पुलिस ने  एक क्रिमिनल को किया अरेस्ट, कट्टा व गोली बरामद

दुमका। हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लूटपाट की योजना विफल कर दी है। पुलिस ने एक क्रिमिनल को कट्टा व गोली के साथ अरेस्ट किया है। दूसरा क्रिमिनल बाइक से भागने में सफल रहा। हसंडीहा पुलिस स्टेशन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में इंस्पेक्टर संजय सुमन व थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने यह जानकारी दी है।

निशिकांत दूबे ने किया ट्वीट- हेमंत सोरेन जी अब आपको कौन बचायेगा... वकील ,मैनेजर दोनों फेल हो गये...

पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने हंसडीहा-दुमका मेन रोज के कुरमाहाट के समीप हंसडीहा की ओर से नोनीहाट की तरफ एक बिना नंबर प्लेट का काला रंग का पल्सर बाइक सवार दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में काफी तेजी से गुजरने पर उसका पीछा किया।  कुंजी रेलवे स्टेशन के समीप से ओवरटेक कर बाइक को रोकने का प्रयास किया तभी पीछे बैठा व्यक्ति गाड़ी से कूद कर खेत की तरफ भागने लगा। बाइक चला रहा तेजी से भगाकर नोनीहाट की ओर चला गया। पुलिस टीम ने खेत की ओर भाग रहे व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक कुमार उर्फ पाण्डु (20 वर्ष), पिता- वकील प्रसाद यादव, ग्राम सलैया, थाना- बौंसी, जिला- बाांका (बिहार) बताया। भागने वाले अपने साथी का नाम अंकित यादव ( 20 वर्ष), पिता- घनश्याम यादव, ग्राम- बरमसीया, थाना- बौंसी, जिला- बाँका (बिहार) बताया।

पुलिस द्वारा  सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों दोस्त मिलकर आर्म्स का भय दिखा कर लोगों को लूट-पाट के इरादे से दोनों एक-एक कट्टा और गोली ले कर सुनसान जगह (कुंजी रेलवे स्टेशन) के आस-पास घूम रहे थे। पुलिस ने किसी बड़ी वारदात होने से पहले ही पकड़ लिया। हंसडीहा थानेदार के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की गि्रफ्तारी के लिए बांका पुलिस से मदद मांगी गयी है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजय सुमन, हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, एसआइ  उत्तम कुमार पासवान. चौकीदार III/8 मनोहर ततवा,चौकीदार VIII/5 जेम्स टुडू 6. सरकारी चा0 / आ035 अरविंद कुमार शामिल थे।