दुमका: सब इंस्पेक्टर प्रभास रवानी ने तालाब में कूदकर चोर को दबोचा, जरमुंडी में तोड़ रहा था दुकान का ताला
दुमका जिले के जरमुंडी पुलिस स्टेशन सब इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार रवानी ने गुरुवार की रात अपनी जान पर खेल तालाब में कूदकर चोर को दबोच लिया। सुरेंद्र यादव ( पिता राजू यादव, साकिन चगुरायडीह, मोहनपुर जिला देवघर) के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
दुमका। जरमुंडी पुलिस स्टेशन सब इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार रवानी ने गुरुवार की रात अपनी जान पर खेल तालाब में कूदकर चोर को दबोच लिया। सुरेंद्र यादव ( पिता राजू यादव, साकिन चगुरायडीह, मोहनपुर जिला देवघर) के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
धनबाद का बेटा है जाबांज सब इंस्पेक्टर प्रभास
2018 बैच के सब इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार रवानी धनबाद जिले के राजगंज के धरकिरो के रहने वाले हैं। सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गुरुवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम भ्रमणशील थी। पुलिस को हरिपुर रोड में अंबा गांव के समीप एक सुनायी दी। पुलिस गाड़ी रोककर जब दुकान की ओर टॉर्च की रोशनी पुलिस द्वारा फेंकी गई, एक व्यक्ति नजर आया। एक व्यक्ति अंबा मोड़ में स्थित गुमटी का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। जबकि दूसरा आसपास के घरों पर निगरानी कर रहा था। पुलिस पार्टी की वाहन देखकर दोनों व्यक्ति मौके से भागने लगा। आर्म्स ने पीछा किया तो एक व्यक्ति गुमटी के पास वाली गली में तथा दूसरा व्यक्ति पूरब की ओर भागने लगा।
पुलिस से बचने के लिए पूरब की ओर भागने वाला व्यक्ति भागते- भागते पास के तालाब में कूद गया। तालाब के पूर्वी छोर पर स्थित एक धान के खेत में जाकर छुप गया। सब इंस्पेक्टर प्रभाष रवानी वर्दी एवं बूट पहने हुए ही तालाब में कूद गये।चोर का पीछा करते-करते धान खेत के समीप जाकर खोजबीन करने के बाद एक व्यक्ति को खेत में लेटकर छिपे हुए धर दबोचा। जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भागने निकलने में सफल रहा। पकड़ा गया चोर सुरेंद्र प्रसाद यादव ( पिता राजू प्रसाद यादव ग्राम सलगती थाना मोहनपुर जिला देवघर) व भागने वाला महेंद्र यादव (पिता भूदेव यादव ग्राम जरूकोपा थाना मोहनपुर जिला देवघर) है। पुलिस ने चोरी के लिए ताला तोड़ने हेतु उपयोग के लिए लाये गये एक सब्बल एवं एक चाकू पुलिस ने बरामद किया है।