बिहार: RJD के दो MP, एक एमएलसी समेत छह लीडर्स के आवास पर CBI की रेड
बिहार में महागठबंधन की नीतिश सरकार के शक्ति परीक्षण व विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के ऐन पहले सीबीआइ और ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। आरजेडी के छह बड़े नेताओं के ठिकाने पर बुधवार सुबह छापेमारी की जा रही है। आरजेडी के राज्येसभा सदस्य फैयाज अहमद, अशफाक करीम, एमएलसी सुनील कुमार सिंह, एक्स एमएलसी सुबोध राय के अलावा अबु दुजाना और सुभाष यादव के ठिकानों पर सीबीआइ और ईडी ने रेड की है।
पटना। बिहार में महागठबंधन की नीतिश सरकार के शक्ति परीक्षण व विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के ऐन पहले सीबीआइ और ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। आरजेडी के छह बड़े नेताओं के ठिकाने पर बुधवार सुबह छापेमारी की जा रही है। आरजेडी के राज्येसभा सदस्य फैयाज अहमद, अशफाक करीम, एमएलसी सुनील कुमार सिंह, एक्स एमएलसी सुबोध राय के अलावा अबु दुजाना और सुभाष यादव के ठिकानों पर सीबीआइ और ईडी ने रेड की है।
यह भी पढ़ें: झारखंड के राजनेताओं व ब्यरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश से जुड़े 17 ठिकानों पर ED का रेड, दो एके-47 व 60 कारतूस मिले
माननीय मोदी जी की सरकार है, ना खाऐंगे ना खाने देंगे ।आज झारखंड व बिहार में @dir_ed @IncomeTaxIndia व CBI की ताबड़तोड़ कारवाई https://t.co/VaSUXlfGp4
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 24, 2022
मधुबनी में फैयाज अहमद के ठिकाने पर रेड
हालांकि दोनों सेंट्रल एजेंसियों की ओर से अबतक कोई ऑफिसिल बयान नहीं आया है। बताया जाता है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आरजेडी के राज्यसभा सांसद डा. फैयाज अहमद के स्टेडियम रोड स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम रेड कर रही है। शहर के स्टेडियम रोड स्थित डा. फैयाज के आवास के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। फ़ैयाज मधुबनी में अपने आवास पर मौजूद हैं। एमपी अशफाक करीम के कटिहार के ठिकानों पर भी छापामारी की जा रही है। राज्यसभा सांसद अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कालेज के मालिक हैं। राजद कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के यहां भी सीबीआइ के रेड चल रहे हैं। पुलिस मुख्यालय के पीछे स्थित कांति पैलेस आवास पर डा. सुनील कुमार सिंह के आवास पर सीबीआइ और ईडी की टीम सर्च कर रही है।
दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, कटिहार और मधुबनी में अलग-अलग जगहों पर नौकरी घोटाला मामले में 25 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। pic.twitter.com/29jmsYsKGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2022
सीबीआइ की इस कार्रवाई आरजेडी, कांग्रेस व जेडीयू के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, आरजेडी एमपी मनोज झा व एमएलसी सुनील कुमार ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया है। कहा कि बीजेपी के तोते से बिहार के नेता डरने वाले नहीं। उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
तेजस्वी ने पहले ही दी थी सतर्क रहने की सलाह
तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद ने अपने सभी एमएलसी और विधायकों की बैठक बुलाई थी। उन्होंने ईडी और दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसियों से सतर्क रहने के लिए कहा था लेकिन इस बैठक के कुछ घंटे बाद ही राजद एमएलसी के ठिकाने पर केंद्रीय जांच एजेंसी छापेमारी के लिए पहुंच गये.
यह परेशान करने वाली हरकत
रेड पर एमएलसी ने कड़ी नाराजगी जताई है। अपने घर की छत से उन्होंपने मीडिया से बात की। कहा कि सुबह दरवाजा खटखटाया गया। यह जानबूझकर परेशान करने वाली कार्रवाई है। उन्होंाने कहा कि आज का दिन छापेमारी के लिए क्योंट चुना गया। इसलिए कि दबाव बनाकर विधायकों को डराया-धमकाया जाए। उनकी पत्नीह ने भी इस कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जताई है। राजद के राज्यीसभा सदस्य मनोज झा ने कार्रवाई का विरोध किया। उन्होने कहा कल ही तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं को कहा था सीबीआई जैसी एजेंसी के जरिये कार्रवाई की जा सकती है। भाजपा के इशारे पर उसके तोते यह कार्रवाई कर रहे हैं।
MLC के घर में घिरी सीबीआइ टीम
बिहार की राजधानी पटना में सीबीआइ को ही दरवाजे के अंदर बंद होना पड़ गया। पटना में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद सीबीआइ की टीम को प्रतिकूल हालात का सामना करना पड़ा। सुबह से रेड में जुटी सीबीआइ के अफसर जब अपनी कार्रवाई पूरी कर लिए, तो उन्हेंब वापस लौटने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुनील सिंह के आवास पर आरजेडी के समर्थक सीबीआइ का रास्तार रोककर खड़े हो गये। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सुनील सिंह के घर में छापेमारी के बाद सीबीआई के अधिकारी वहां से निकलना चाह रहे थे। मगर दरवाजे पर जमे समर्थक उनको निकलने नहीं दे रहे हैं। आरजेडी के कार्यकर्ता और समर्थक 'मारो- मारो' के नारे और 'सीबीआई गो बैक' के नारे लगाने लगे। सीबीआइ रेड में केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की मदद ली गई।
लालू यादव फैमिली का करीबी हैं सुनील सिंह
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह विधान पार्षद होने के साथ ही बिस्को मान के अध्य क्ष भी हैं। वे आरजेडी के राष्ट्री य कोषाध्यनक्ष हैं। लालू प्रसाद यादव के साथ ही राबड़ी देवी और तेजस्वीे यादव के भी बेहद करीबी हैं। राबड़ी देवी तो उन्हें् अपना भाई मानती हैं। उनके आवास पर बुधवार की सुबह से ही छापेमारी चल रही है।
गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पहुंची सीबीआइ टीम
सीबीआइ की टीमों ने बिहार में आरजेडी के पांच नेताओं समेत 25 ठिकानों घर रेड मारा। इनमें दो राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का है। इसे दोजाना की कंपनी बना रही है। लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी रेड मारा गया है।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ने CBI की कार्रवाई पर भाजपा का नाम लिए बगैर कहा- ये बलात्कारी पार्टी है। फ्लोर टेस्ट के पहले ही नीचता पर आ गई है। अपने पोसुआ (पालूत जानवर) को डराने के लिए भेजा है। राबड़ी देवी ने कहा कि हम चुप बैठने वाले लोगों में से नहीं हैं। तेजस्वी यादव बोले- सौ सुनार की, एक लोहार की।
सीबीआइ ने तीन महीने पहले दर्ज की थी FIR
सीबीआइ ने तीन महीने पहले केस दर्ज किया था। इसके बाद राबड़ी आवास पर रेड की गई थी। इसमें तेजस्वी यादव के कमरे से कई दस्तावेज सामने आने की बात कही गई थी। इस रेड के बाद ही लालू यादव के सबसे करीबी माने जाने भोला यादव को गिरफ्तारी किया था। भोला यादव से पूछताछ के बाद CBI की यह कार्रवाई शुरू हो रही है। सीबीआई रेड पर सदन तेजस्वी ने कहा कि हम लोग बिहार के हैं, डरने वाले नहीं हैं।