Evening news diary-10 October: डिप्टी मेयर का बेटा अरेस्ट, प्ले- ब्वाय बनाने के नाम पर ठगी, सारण में मर्डर,खुंटी मर्डर का खुलासा,अन्य

1. पटना: डिप्टी मेयर का बेटा शराब के नशे में अरेस्ट, फ्रेंड्स के साथ कर रहा था पार्टी

पटना: डिप्टी मेयर का बेटा शराब के नशे में अरेस्ट,  फ्रेंड्स के साथ कर रहा था पार्टी

पटना। बिहार राजधानी पटना में दीघा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पटना नगर निगम की Deputy Mayor रजनी देवी के बेटे आशीष उर्फ गोलू को शराब के नशे की हालत में अरेस्ट किया है।आशीष के साथ उसके तीन दोस्त भी पकड़े गए हैं। मौके से शराब की तीन खाली बोतलें, गिलास और खाने का सामान बरामद हुआ है। ब्रेथ एनालाइजर जांच से चारों को शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई।

पुलिस को देख करने लगा गाली-गलौज

दीघा  पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुर्जी मोड़ के समीप बांध के पीछे स्थित एक घर में कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे हैं।  पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस को देखते ही एक युवक शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। पूछने पर उसने बताया कि वह डिप्टीं मेयर रजनी देवी और गोरख राय का बेटा आशीष है। पुलिस ने उसे दबोच लिया। घर की तलाशी के दौरान शराब की तीन बोतल के साथ तीन और युवकों को पकड़ा गया।आशीष और उसके साथ पकड़े गए सभी लड़के रसूखदार हैं। जब उनके घरों में गिरफ्तारी की बात पता चली तो सबने पैरवी लगाना शुरू कर दिया। थानेदार से लेकर दीघा थाने के पुलिसकर्मियों को फोन आने लगे। तरह-तरह के प्रलोभन भी मिले। लेकिन, थानाध्यषक्ष राजेश कुमार ने किसी की पैरवी नहीं सुनी।

2. नालंदा: प्ले ब्यॉय बनाने के नाम पर दर्जनों युवकों से ठगी, पांच शातिर अरेस्ट

नालंदा: प्ले ब्यॉय बनाने के नाम पर दर्जनों युवकों से ठगी, पांच शातिर अरेस्ट

पटना। बिहारशरीफ के लहेरी थाना पुलिस ने  पुरुषों को मेल प्रास्टिट्यूशन में लाने और जिगोलो क्लब का सदस्य बनाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच  शातिर ठग को अरेस्ट किया है। डीएसपी मो.डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एसपी को सूचना मिली कि लहेरी के भरावपर निवासी धर्मेंद्र कुमार के मकान में ठगी का खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही घर पर छापेमारी कर पांच बदमाशों को 23 मोबाइल, 31 हजार नकद व चार एटीएम कार्ड के साथ अरेस्ट किया गया।

वेबसाइट के जरिए फंसाते थे

पकड़े गये शातिर में कतरीसराय निवासी पिंटू कुमार, गिरियक के सकुचीसराय निवासी मुकेश कुमार, शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय निवासी गौतम कुमार, नवादा जिला के पकड़ीबरामा निवासी किशोर कुमार व कतरीसराय निवासी लक्ष्मण कुमार शामिल हैं।ये लोग इंडियन स्काट सर्विस काल बाय जाब आनलाइन सर्विस एंड इंडियन स्काट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक वेबसाइट चला रहे थे। जिगोलो क्लब ज्वाइन करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। बदमाश बेरोजगार युवाओं को बड़े घरानों की औरतों को खुश करने के बदले में मोटी रकम का लालच देकर ठगी कर रहा था। ये इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को निशाना बनाते थे।जिगोलो बनने का आफर देते थे। इसके बदले में वह रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लाखों की ठगी करते थे।

3. सारण: गौरी गोपालपुर में युवक की गोली मारकर मर्डर

सारण: गौरी गोपालपुर में युवक की गोली मारकर मर्डर

छपरा। सारण जिले के गौरा ओपी एरिया के गोपालपुर में शनिवार की रात्रि न्देश्वर राय के पुत्र राजू कुमार ( 21) के सिर में गोली मारकर मर्कडर र दी गई। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना गौरा ओपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच की है। 

पुल पर बैठे युवक को मारी गोली

राजू हर दिन की तहर शनिवार की रात भी घर से कुछ दूर पर स्थित गवई पुल के पास बैठा था। इसी दौरान क्रिमिनलों ने नजदीक से राजू के ललाट में गोली मार दी। गोली लगने से राजू की मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर के बाद क्रिमिनल राजू का मोबाइल फोन भी लेकर भाग निकले।

4. खुंटी: नाटी प्रेमिका को लेकर चिढ़ाते थे गांव वाले, लवर ने कर दिया मर्कर

खुंटी: नाटी प्रेमिका को लेकर चिढ़ाते थे गांव वाले, लवर ने कर दिया मर्कर

खूंटी। खूंटी पुलिस स्टेशन एरिया के नेयालडीह जंगल में पंचअक्टूबर को बरामद युवती बॉडी की शिनाख्त अंजली तिर्की (20) के रूप में हुई है। वह तुपुदाना पुलिस स्टेशन एरिया के दुंदु दरहाटोली गांव की निवासी थी। अंजलि की मर्डर उसके गांव के ही अजीत गाड़ी नामक उसके प्रेमी ने धारदार हथियार टांगी से मारकर की थी। पुलिस ने अजीत गाड़ी को अरेस्ट कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी तथा  अंजलि का मोबाइल फोन बरामद कर इस मर्डर केस का खुलासा कर लिया है।यह जानकारी एसडीपीओ अमित कुमार ने खूंटी में रविवार को  प्रेस कांफ्रेंस में दी।

एसडीपीओ ने बताया कि नेयालडीह जंगल से जब युवती बॉडी बरामद हुआ था, तब उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसपर अननोन क्रिमिनलों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में बरामद बॉडी की शिनाख्त अंजलि तिर्की के रूप में हुई।पुलिस को पता चला कि मृतका का गांव के ही अजीत गाड़ी नामक युवक से प्रेम संबंध था।अजीत घटना के बाद से ही घर से फरार था। इसपर पुलिस ने अजीत की तलाश शुरू की । उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही अजीत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार टांगी और मृतका तथा आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।अजीत ने पुलिस को बताया कि अंजली  के साथ पिछले तीन साल से उसका प्रेम संबंध था। वह उससे शादी भी करना चाहता था। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका अंजलि सामान्य से थोड़ी कम कद की थी। इसे लेकर गांव के लोग उसे अक्सर चिढ़ाते थे। गांव वालों की यह बात उसे चुभ गई और उसने अंजलि की मर्डर कर दी।

5. जामताड़ा: जमीन विवाद में करंट लगाकर मार डाला, रोड जाम

जामताड़ा: जमीन विवाद में करंट लगाकर मार डाला, रोड जाम

जामताड़ा। जिले नारायणपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गोकुला गांव में शनिवार की रात दो पक्षों के विवाद में मजहर शेख (28)  जान चली गई। विवादित जमीन पर वह पड़ा था। उसके शरीर में कोई जख्म का निशान नहीं मिला है। परिजन का कहना है कि उसे करंट लगाकर मारा गया। घटना से आक्रोशित परिजन व गांव वालों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे एक घंटे तक जाम कर दिया। रोड पर टायर रखकर आग लगा दी। इससे घंटों सड़क जाम रहा। रात में धनबाद की तरफ से संताल जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहे।

लोकल लोगों ने बताया कि विवादित जमीन पर जब उसे परिजनों ने देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं। तत्काल इलाज को धनबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी। इसके बाद बॉडी वापस नारायणपुर लाकरथाना मोड़ के पास गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर जाम लग दिया। बाद में थाना के गेट के पास बॉडी रखकर परिजन व ग्रामीण धरना पर बैठ गये।  विवाद का कारण जमीन खरीद बिक्री व मकान बनाने के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

6. धनबाद: कुमारधुबी में नाला में मिली MCC लीडर की बॉडी

 धनबाद: कुमारधुबी में नाला में मिली MCC लीडर की बॉडी

धनबाद। कुमारधुबी ओपी एरिया के बगानधौड़ा में रविवार की सुबह एक नाला में एमसीसी लीडर सुरजीत सिंहं की बॉडी मिली।पुलिस यह पता लगी रही है कि हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश।

मृतक के बड़ा भाई ने बताया की शनिवार की शाम वह गांव से लौटा था। मैंने उसे खाने को कहा लेकिन वह खाना नहीं खाया। रविवार की सुबह पता चला कि उसका शव नाले में पड़ा हुआ है। वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि देखने से लगता है कि मृतक को पीने खाने की आदत थी। शायद इसी में वह नाले में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी ।