रामगढ़ में कार व बस की टक्कर से लगी आग, पटना के एक ही फैमिली के पांच लोगों की जलकर मौत

रामगढ़ जिले के रजरप्पा पुलिस स्टेशन एरिया के लारी के निकट बुधवार को सुबह आग लग गयी। इसमें कार सवार पटना के एक ही फैमिली के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग रजरप्पा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। बस में सवार सभी पैसेंजर सुरक्षित बताये जा रहे हैं।

रामगढ़ में कार व बस की टक्कर से लगी आग, पटना के एक ही फैमिली के पांच लोगों की जलकर मौत

रामगढ़। जिले के रजरप्पा पुलिस स्टेशन एरिया के लारी के निकट बुधवार को सुबह आग लग गयी। इसमें कार सवार पटना के एक ही फैमिली के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में से चार की शिनाख्त किशोर कुमार, गोलू कुमार, मुन्ना व आलोक के रूप में की गई है। जबकि, बुरी तरह जल गये व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बस में सवार सभी पैसेंजर सुरक्षित बताये जा रहे हैं।

रामगढ़: रांची-पटना NH पर कुजू में  डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बिहार के दो युवकों की मौत, तीन जख्मी

धनबाद से रामगढ़ की ओर जा रही महाराजा बस की पटना बिहार से कार की टक्कर  हो गई। कार रोड पर एक मोड़ पर अनकंट्रोल होकर बस से जा टकराई। दोनों गाडि़यां हाई स्पीड में थीं।टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगभग 30 मीटर तक बस कार को घसीटती ले गई। चंद सेकेंड में ही दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। तेजी से आग फैलने के कारण तत्काल कोई राहत कार्य नहीं पहुंच पा रहा था। लगभग एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की दमकल घटनास्थल पर पहुंची। तबतक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर तबाह हो गये।पुलिस ने जेसीबी व क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को काफी मशक्कत के बाद अलग किया। कार में बरामद बॉडी के अवशेष को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया। हॉस्पीटल ने बॉडी को फोरेंसिक जांच के लिए रांची भेज दिया है। 

दिल्ली में इस दीवाली में भी नहीं फूटेंगे पटाखे, पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोकहादसे के बाद एनएच 23 लगभग तीन घंटे तक जाम रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। मलबा हटाने के बाद रजरप्पा पुलिस ने आवागमन सुचारु करवाया।  कहा जा रहा है कि कार का दरवाजा लॉक हो जाने के कारण उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गये। सभी मृतक पटना के बेउर पुलिस स्टेशन एरिया के ब्रह्मपुरा गांव के रहने वाले थे। मृतकों में से चार की शिनाख्त किशोर कुमार, गोलू कुमार, मुन्ना व आलोक के रूप में की गई है। जबकि, बुरी तरह जल गये व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कार (बीआर01-बीडी6318) का  रजिस्ट्रे शन आलोक रौशन के नाम से है।