18 फरवरी से बदले रूट से चलेंगी गंगा-सतलज और दून एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब की ओर जानेवाली ट्रेनें की 18 फरवरी से मार्ग बदलने वाले हैं।वाराणसी से जौनपुर, अयोध्या होकर चलने वाली ट्रेनें वाराणसी, जंघई, फाफामऊ, उंचाहार, रायबरेली व लखनऊ होकर चलेगी। रेलवे की ओर से इसके मद्देनजर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।धनबाद से खुलने व गुजरने वाली गंगा-सतलज और दून एक्सप्रेस के रूट बदल दिये गये हैं। लखनऊ डिवीजन के खेतासराय और शाहगंज स्टेशनों पर नान इंटरलाकिंग को लेकर अस्थायी बदलाव किया गया है।  

18 फरवरी से बदले रूट से चलेंगी गंगा-सतलज और दून एक्सप्रेस

धनबाद। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब की ओर जानेवाली ट्रेनें की 18 फरवरी से मार्ग बदलने वाले हैं।वाराणसी से जौनपुर, अयोध्या होकर चलने वाली ट्रेनें वाराणसी, जंघई, फाफामऊ, उंचाहार, रायबरेली व लखनऊ होकर चलेगी। रेलवे की ओर से इसके मद्देनजर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।धनबाद से खुलने व गुजरने वाली गंगा-सतलज और दून एक्सप्रेस के रूट बदल दिये गये हैं। लखनऊ डिवीजन के खेतासराय और शाहगंज स्टेशनों पर नान इंटरलाकिंग को लेकर अस्थायी बदलाव किया गया है।  

यह भी पढ़ें:Justice Sanjay Kumar Mishra बने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, लॉ मिनिस्टरी ने जारी की नोटिफिकेशन
कैंसिल और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें
13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस 21 फरवरी को कैंसिल

13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस 22 फरवरी को कैंसिल
18 से 26 फरवरी तक धनबाद से खुलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी, जंघई, फाफामऊ, उंचाहार, रायबरेली व लखनऊ होकर चलेगी। 18 से 26 फरवरी तक फिरोजपुर कैंट से खुलने वाली 13008 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ, रायबरेली, उंचाहार-, फाफमऊ, जंघई व वाराणसी होकर चलेगी।
18 से 26 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी, जंघई, फाफमऊ, उंचाहार, रायबरेली व लखनऊ होकर चलेगी।18 से 26 फरवरी तक योगनगरी ऋषिकेश से खुलने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ, रायबरेली, उंचाहार, फाफमऊ, जंघई व वाराणसी होकर चलेगी।