Gangs Of Wasseypur : फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नन्हे खान की गोली मारकर मर्डर, वासेपुर में टेंशन
कोयला राजधानी धनबाद के वासेपुर अली नगर के समीपबुधवार को दिनदहाड़े 3:30 बजे बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने नया बाजार के जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे खान को (50) गोली मार दी। गंभीर रुप से जख्मी इलाज के लिए SNMMCH ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। नन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान का करीबी था।
- हॉस्पीटल में हंगामा
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के वासेपुर अली नगर के समीप बुधवार को दिनदहाड़े 3:30 बजे बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने नया बाजार के जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे खान को (42) गोली मार दी। गंभीर रुप से जख्मी इलाज के लिए SNMMCH ले जाया गया जहां ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। नन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान का करीबी था।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ वासेपुर
नन्हें के मर्डर के बाद वासेपुर में टेशन है। पूरे एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वासेपुर में नन्हें की मर्डर कर किसी ने फहीम खान को चुनौती दी। इसकी प्रतिक्रिया में कोई वारदात होने की संभावना है। घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी मनोज स्वर्गीयार व बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। मर्डर के बाद वासेपुर की दुकानों बंद होने लगी। नन्हें की मौत की खबर सुनकर SNMMCH में समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
फहीम खान के बड़े दामाद सानू खान का दोस्त था नन्हें
नया बाजार गद्दी मुहल्ला माहताब उर्फ नन्हें फहीम खान के बड़े दामाद सानू खान का दोस्त था। वह सानू का सारा काम देखता था। सानू खान और नन्हे घटना से पहले आरा मोड़ वासेपुर में बैठे हुए थे। नन्हे लगभग साढ़े तीन बजे अपनी बुलेट से नया बाजार अपने घर जा रहे थे।अली नगर के समीप लगभग आधा दर्जन क्रिमिनलों अपनी बाइक से टक्कर मारकर नन्हे खान को रोक लिया। क्रिमिनलों का दल नन्हें पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। नन्हे जमीन पर गिर गये। गोली मारने के बाद क्रिमिनलों की बाइक स्टार्ट नहीं हो सकी। इसके बाद सभी क्रिमिनल पिस्टल लहराते पैदल ही आरा मोड़ की ओर भाग निकले। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस मौक से बाइक जब्त कर ली है। बाइक पर बोकारो के शोरूम का नाम उल्लेख है।
गोलियों से जख्मी नन्हे 15 मिनट तक जमीन पड़े रहे
अली नगर में नन्हें को गोली मारे जाने के बाद भगदड़ मच गयी। आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। दुकानें बंद होने लगी। गोलियों से जख्मी नन्हे लगभग 15 मिनट तक जमीन पर तड़पता रहा। किसी ने उसे छुआ तक नहीं। मौके पर मौजूद लोग वीडीओ व फोटो बना रहे थे। सूचना पाकर फहीम खान के बेटे दामाद समेत अन्य के साथ नन्हे के मित्र व उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस पहुंची। घरवाले जमीन पर गिरे जख्मी नन्हे को उठा कर SNMMCH ले गये। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मो मुश्ताक अंसारी काे पांच बेटों में नन्हे दूसरे नंबर पर था। नन्हे जमीन के अलावा पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री का कारोबार करते थे। चार माह पहले नन्हे की एक बेटी हुई। उसे चार साल का एक बेटा भी है।
Gangsn Of Wasseypur की अदावत
फहीम खान के बेटा इकलाब खान ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर नन्हें खान को गोली मारी गयी। प्रिंस खान, बंटी खान, हैदर और 2 लोगों ने नन्हें खान को गोली मारी है। जमीन कारोबारी लाला खान की मर्डर की गुत्थी अभी पुलिस पूरी तरह सुलझा भी नहीं पाई थी कि फिर नन्हें खान की मर्डर हो गई। पुलिस व इलाके के लोग सकते में हैं। पुलिस इस घटना को भी वासेपुर गैंग्स के आपसी अदावत इससे जोड़कर देख रही है। वासेपुर में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। आसपास की पुलिस स्टेशन के थानेदार पुलिस बल के साथ वासेपुर में कैंप कर रहे हैं।