धनबाद: आर्म्स से लैश बदमाशों ने दिनदहाड़े चांदमारी रोड में की हवाई फायरिग, दहशत
धनसार पुलिस स्टेशन एरिया चांदमारी ट्रांसपोर्टिंग रोड में बुधवार को दिनदहाड़े आर्म्स से लैश बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिग की। फायरिंग कर आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिग कंपनी की कोयला ढुलाई में लगे दो हाइवा पर हमला कर शीशा तोड़ दिया। हाइवा के टूटे शीशे से ड्राइवर अमरनाथ प्रमाणिक व खलासी विनोद कुमार चोटिल हो गये। बदमाशों की हरकत से ड्राइवर व खलासियों में दहशत है।
- हाइवा के टूटे शीशे से चालक अमरनाथ प्रमाणिक व खलासी विनोद कुमार चोटिल
धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया चांदमारी ट्रांसपोर्टिंग रोड में बुधवार को दिनदहाड़े आर्म्स से लैश बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिग की। फायरिंग कर आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिग कंपनी की कोयला ढुलाई में लगे दो हाइवा पर हमला कर शीशा तोड़ दिया। हाइवा के टूटे शीशे से ड्राइवर अमरनाथ प्रमाणिक व खलासी विनोद कुमार चोटिल हो गये। बदमाशों की हरकत से ड्राइवर व खलासियों में दहशत है।
बताया जाता है कि बस्ताकोला कोल डंप से रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयले की ट्रांसपोर्टिंग आरटीपीएस कंपनी कर रही है। मैनेजमेट व जेएमएम के लोगों के बीच मंगलवार की रात सहमति के बाद बुधवार को दो हाइवा बस्ताकोला कोल डंप से कोयला लोड कर रघुनाथपुर के लिए निकला। दोनों हाइवा चांदमारी के पास पहुंचा। दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने हवा में पिस्टल लहराते हुए दो हवाई फायरिग कर हाइवा को रोकने की कोशिश की। यह देख ड्राइवर वाहन लेकर भागने लगा। इसके बाद बदमाशों ने खदेड़कर दोनों हाइवा को रोक लिया। पत्थर से प्रहार कर दोनों हाइवा के शीशे तोड़ दिये। सभी बदमाश चांदमारी कोलियरी की ओर भाग निकले।
उल्लेखनीय है कि पिछले सात दिनों से जनता मजदूर संघ और बच्चा गुट के समर्थक लोडिग प्वाइंट में रोजगार की मांग को लेकर बस्ताकोला और राजापुर से होनेवाली कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप कर रखा है। हालांकि देर रात समझौता के बाद आरटीपीएस कंपनी की ओर से रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के लिए ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू किया गया है।