Gangs of Wasseypur Dhanbad : हीरापुर के ज्वेलरी बिजनसमैन से प्रिंस खान के नाम पर मांगी गई रंगदारी
कोयला राजधानी धनबाद हीरापुर के एक ज्वेलरी बिजनसमैन से गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। बिजनसमैन ने इसकी मौखिक कंपलेन धनबाद पुलिस स्टेशन में की है। पुलिस मामले छानबीन कर कई जगहों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।
- 'प्रिंस खान बोल रहा हूं चुपचाप भेज दो 30 लाख..'
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद हीरापुर के एक ज्वेलरी बिजनसमैन से गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। बिजनसमैन ने इसकी मौखिक कंपलेन धनबाद पुलिस स्टेशन में की है। पुलिस मामले छानबीन कर कई जगहों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।
यह भी पढ़ें:चातुर्मास समाप्त, गूंजने लगी शहनाई, 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक शादी विवाह के शुभ मुहूर्त
पुलिस को किसी दूसरे क्रिमिनल शक
बिजनसमैन ने पुलिस को बताया कि उन्हें प्रिंस खान के नाम से फोन पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम की चेतावनी दी गई है। वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि यह किसी और की करतूत भी हो सकती है क्योंकि अब तक जितनी भी रंगदारी मांगी गई है, उसमें मेजर का नाम ही सामने आया है।
प्रिंस गैंग के दर्जनों क्रिमिनलों को पुलिस भेज चुकी है जेल
पुलिस हैदर अली उर्फ प्रिंस खान गैंग के दर्जनों क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। विगत दो माह में प्रिंस गैंग के लगभग दो दर्जन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। अभी हाल में गोविंदपुर पुलिस ने गाजियाबाद से वीर सिंह को अरेस्ट किया था। वीर प्रिंस को रंगदारी का पैसा दुबई भेजता था। पुलिस का दावा है कि उसने प्रिंस खान गैंग के लगभग सभी एक्टिव मेंबर्स को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
दोपहर में ली दुकान के बोर्ड की फोटो, रात में आया फोन
बिजनसमैन ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर दो अंजान युवकों ने उनके दुकान के बोर्ड की फोटो खीचीं थी। तस्वीर लेने के बाद दोनों वहां से चल गये थे।बोर्ड में बिजनसमैन का मोबाइल नंबर अंकित था। उसी रात एक अज्ञात नंबर से उनके नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को प्रिंस खान बताया और 30 लाख रुपये एकमुश्त मांगे। धमकी दी कि प्रत्येक महीना 30 हजार रुपये देना होगा।
पुलिस ने कई दुकानों का खंगाला सीसीटीवी फुटेज
बिजनसमैन ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी से दोनों युवकों द्वारा बोर्ड की फोटो लेनेवाला फुटेज निकालकर पुलिस को सौंपा है। पुलिस दोनों युवकों की शिनाख्त के लिए हीरापुर के कई दुकानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। सबसे पहले पुलिस दुकान की फोटो लेने वाले दोनों युवकों की तलाश में जुटी है। फोटो लेने के बाद दोनों युवक कहां गये, वे कौन थे, क्या उनके साथ और कोई था। सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। दोनों युवक किस वाहन से वहां आये थे, यह भी पता लगाया जा रहा है।