Bihar Election 2025: सूरजभान सिंह ने पकड़ी लालू की लालटेन! आज होंगे RJD में शामिल
मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह पत्नी वीणा देवी और भाई चंदन सिंह के साथ राजद में शामिल हो रहे हैं। तेजस्वी यादव करेंगे सदस्यता ग्रहण, मोकामा सीट पर अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव की चर्चा तेज।

- पत्नी वीणा और भाई चंदन के साथ लेगें राजद की सदस्यता
पटना। बिहार की राजनीति में एक और बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने जा रहे हैं। वे अपनी पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी और भाई पूर्व सांसद चंदन सिंह के साथ शनिवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में लालू यादव की पार्टी का दामन थामेंगे।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: दिखाई दिया करवाचौथ का चांद, सुहागिनों ने चलनी से देखा चेहरा, किया व्रत का पारण
सूरजभान सिंह अब तक पशुपति पारस की रालोजपा (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी) से जुड़े हुए थे, लेकिन अब वे अपने पूरे परिवार के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव कल उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलायेंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मोकामा सीट से सूरजभान सिंह का परिवार आगामी चुनाव में अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में उतर सकता है। यह सीट लंबे समय से अनंत सिंह के प्रभाव क्षेत्र में रही है, लेकिन सूरजभान सिंह और उनके परिवार के जुड़ने से मोकामा की सियासत में नई गर्मी आ गयी है।
गौरतलब है कि साल 2000 के विधानसभा चुनाव में सूरजभान सिंह ने जेल में रहते हुए अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को मोकामा से भारी अंतर से हराकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। उस समय दिलीप सिंह राजद सरकार में मंत्री थे और लगातार 10 वर्षों से इस सीट पर कब्जा बनाए हुए थे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सूरजभान परिवार के राजद में आने से न केवल मोकामा बल्कि पूरे पटना-बेगूसराय बेल्ट की सियासत में समीकरण बदल जायेंगे। तेजस्वी यादव के लिए यह एक बड़ा राजनीतिक ‘गैन’ माना जा रहा है, जबकि पारस कैंप को बड़ा झटका लगा है।