Jharkhand : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का चलती कार के सनरूफ से खड़े होने VIDEO वायरल: कटा ₹3650 का चालान
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का चलती कार के सनरूफ से बाहर खड़े होकर वीडियो वायरल हुआ। डीसी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया, ₹3650 का चालान कटा।

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे चलती कार के सनरूफ से बाहर खड़े होकर हाथ हिलाते और वीडियो शूट करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से रेप का आरोप, दोस्त पर भी शक — हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
वर्णित मामलें को संज्ञान में लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए है।@ranchipolice https://t.co/ypDxTc7X11
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) October 11, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है और रांची पुलिस को भी टैग करते हुए जांच रिपोर्ट मांगी है।
कृष अंसारी पर लगा जुर्माना: ₹3650 का चालान
प्रशासन ने मामले को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है। जांच के बाद मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 179, 177, 190 सहित अन्य धाराओं के तहत कृष अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन पर कुल ₹3650 का चालान काटा गया है। इसमें शामिल हैं: सामान्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, असुरक्षित वाहन चलाने का आरोप, सीट बेल्ट नियमों की अनदेखी।
क्यों है यह मामला चर्चित?
यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री के बेटे का वीडियो वायरल हुआ हो। हाल ही में कृष अंसारी को गाड़ियों के काफिले के साथ चलती कार के सनरूफ से बाहर खड़े होकर वीडियो बनाते हुए देखा गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद कड़ी आलोचना हुई थी। अब एक बार फिर ऐसा वीडियो सामने आने से मंत्री परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
प्रशासन की सख्ती और संदेश
प्रशासन ने इस घटना को सार्वजनिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है। उपायुक्त ने साफ कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह आम नागरिक हो या मंत्री का बेटा।इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कृष अंसारी चलती कार के सनरूफ से बाहर झांकते हुए कैमरे की ओर हाथ हिला रहे हैं। वीडियो शूट होते वक्त गाड़ी तेज रफ्तार में दिख रही है।