पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से रेप का आरोप, दोस्त पर भी शक — हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। छात्रा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है, जबकि पुलिस ने उसके दोस्त और अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से रेप का आरोप, दोस्त पर भी शक — हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। दुर्गापुर में मेडिकल की एक छात्रा के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने दोस्त के साथ गोलगप्पे (गुपचुप) खाने गई थी, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और जबरन एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें:Bihar Election 2025: ‘पुराना दोस्त लौटा’, नीतीश का ‘भूमिहार मास्टरस्ट्रोक’ — तेजस्वी के दांव का जवाब बने अरुण कुमार!

दोस्त की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज दुर्गापुर के शोभापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनकी बेटी मेडिकल कॉलेज में दूसरे वर्ष की छात्रा है और वह ओडिशा की रहने वाली है। शुक्रवार रात लगभग नौ बजे वह अपने एक मित्र के साथ बाहर निकली थी। रास्ते में दो-तीन युवक आयेऔर उन्होंने छात्रा को जबरन अपनी गिरफ्त में ले लिया।
एक युवक ने छात्रा के साथ रेप किया, जबकि अन्य ने मदद नहीं की। पुलिस को शक है कि छात्रा का मित्र भी किसी न किसी रूप में इस घटना में शामिल हो सकता है, क्योंकि घटना के बाद उसने पुलिस को सूचना देने में देर की।
 परिजन पहुंचे दुर्गापुर
सूचना मिलते ही पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर सुरक्षा की कमी का आरोप लगाया और कहा कि कॉलेज परिसर और उसके आसपास छात्राओं के लिए सुरक्षा इंतज़ाम बेहद कमजोर हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
राजनीतिक हलचल: बीजेपी युवा मोर्चा ने की गिरफ्तारी की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी युवा मोर्चा के नेता पारिजात गांगुली और संतोष मुखर्जी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस प्रशासन सिर्फ कागज़ी कार्रवाई में उलझा रहता है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई में देरी करती है तो वे आंदोलन करेंगे।
आरोपियों ने पीड़िता मोबाइल छीना 
दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रा शुक्रवार रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे अपने दोस्त के साथ परिसर से बाहर गयी थी।  तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे, तो उसका दोस्त उसे अकेला छोड़कर चला गया। उन लोगों ने उसका फोन छीन लिया और कैंपस के बाहर जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसे धमकी दी गई कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”दुर्गापुर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की है। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे शामिल सभी लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।
पिछली घटनाओं की याद
यह मामला उस समय सामने आया है जब राज्य अभी भी पिछले साल कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुई छात्रा की दुष्कर्म और हत्या की घटना को भूला नहीं है। उस मामले ने राज्य सरकार की छवि पर गहरा असर डाला था और अब दुर्गापुर की यह घटना फिर से महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।