Gangs of Wasseypur : शराब पीने के दौरान पीछे से किसी ने डब्लू चाइना पर की फायरिंग, चार के खिलाफ FIR
कोयला राजधानी धनबाद के भूली बाइपास रोड के समीप बुधवार की रात गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल के करीबी अनवर उर्फ चाइना डब्लू को शराब पीने के दौरान किसी ने पीछे से गोली मारी थी। यह बात हेल्थ वर्ल्ड दुर्गापुर में इलाजरत डब्लू चाइन पुलिस को दिये गये फर्दबयान में कही है।
आरोपी टिंकू कुरैशी है गोपी खान का करीबी
पुलिस ने दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड जाकर लिया अनवर का फर्दबयान
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के भूली बाइपास रोड के समीप बुधवार की रात गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल के करीबी अनवर उर्फ चाइना डब्लू को शराब पीने के दौरान किसी ने पीछे से गोली मारी थी। यह बात हेल्थ वर्ल्ड दुर्गापुर में इलाजरत डब्लू चाइन पुलिस को दिये गये फर्दबयान में कही है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : स्टेशन मास्टर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार क्रिमिनल अरेस्ट, देसी कट्टा व कारतूस बरामद
पुलिस ने चाईना के बयान के आधार पर मामले में गैंगस्टर प्रिंस खान के बड़े भाई गोपी खान के करीबी टिंकू कुरैशी, खुर्रम, फैजान व जिशान के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। पुलिस ने हेल्थ वर्ल्ड दुर्गापुर जाकर जख्मी डब्लू चाइन का फर्दबयान लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गयी है। इन सभी को पकड़े जानेके बाद अन्य कई का नाम भी सामने आ सकता है। डीएसपी ने बताया कि डब्लू चाइना ने पुलिस को दिये गये फर्दबयान में चार लोगों का नाम लिया है। आरोपी अब्दुल गफ्फार कुरैशी उर्फ टिंकू कुरैशी गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गोपी खान का करीबी है। वहीं खुर्रम समेत फैजान व जिशान फहीम खान के बेटे इकबाल का गुर्गा है। चारों मिलकर शराब पी रहे थे। तभी पीछे से किसी ने गोली चलायी। चाइना का आरोप है कि इन चारों ने उसपर किसी और से गोली चलवायी है।
नन्हे मर्डर केस में आरोपी है टिंकू कुरैशी
डीएसपी ने बताया कि टिंकू कुरैशी पेशेवर शूटर है। बैंक मोड़ समेत कई अन्य पुलिस स्टेशन उसके खिलाफ मामला दर्ज है। जमीन कारोबारी नन्हें मर्डर केस में भी अब्दुल गफ्फार कुरैशी उर्फ टिंकू कुरैशी आरोपी है। इस मामले में वह बेल पर है।
शराब पीने के दौरान हुए विवाद में चली गोली
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि जिस जगह डब्लू चाइना को गोली मारी गयी, वहां कई लोग शराब पी रहे थे। पुलिस ने मौके से शराब व बीयर की जब्त किया है। पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला है कि उक्त स्थान पर रोजाना डब्लू चाइना, अब्दुल गफ्फार कुरैशी उर्फ टिंकू कुरैशी, खुररम समेत अन्य क्रिमिनल शराब पीने के लिए जुटते थे। पांचों बुधवार की रात भी सभी वहां शराब पी रहे थे।
चाइना के गले में फंसी गोली निकाली गयी
हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल दुर्गापुर में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर डब्लू चाइना के गले में फंसी गोली को निकाल दिया है। शाम को होश में आने के बाद चाईना ने पुलिस को फर्दबयान दिया है। भूली बाइपास रोड में मुस्लिम होटल समीप बुधवार की रात इकबाल के गुर्गे डब्लू चाइना को गोली मारी गयी थी। गोली उसके गले में फंसी हुई थी। असर्फी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था।
दोस्तों संग शराब पार्टी में डबलू पर चली गोली
भूली बाइपास रोड स्थित मुस्लिम होटल के समीप बुधवार देर रात मो अनवर उर्फ चाइना डब्लू पर गोली चलने की घटना को पुलिस आपसी विवाद मान रही है। पुलिस को शक है कि दोस्तों के बीच खाने- पीने के दौरान विवाद हुआ। इसके बाद किसी ने दोस्त ने ही उसे गोली मार दी। जिस मुस्लिम होटल में गोली चली वहां के एक टेबल से सात बीयर व शराब की बोतल बरामद किये गये हैं। चाइना डब्लू भी अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। उसके सभी साथियों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।
सीसीटीवी फुटेज से हुए चौंकानेवाले खुलासे
पुलिस ने दावा किया है कि मामले में शामिल सभी क्रिमिनल पकड़े जायेगे। चाईना के गले के समीप एक गोली लगी थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल किया है। डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि पूरा मामला स्पष्ट है। घटना आपसी विवाद के कारण खाने-पीने के चक्कर में हुई है। प्रारंभिक छानबीन में ये बातें सामने आई हैं। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हुआ है।
चाइना डब्लू के साथ थे सात युवक
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस दावा कर रही है कि चाइना डबलू के साथ मुस्लिम होटल में सात से आठ लड़के थे। जिस टेबल पर चाइना डबलू और उसके साथी खाना-पीना कर रहे थे, वहां टेबल पर बीयर व शराब की खाली बोतलें भी पड़ी हुई थीं। पुलिस ने सभी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है।
दोस्तों के बीच हुई कहासुनी में चली गोली
डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल की छानबीन में पुलिस को पता चला है कि यहां शराब पार्टी हो रही थी। डबलू व उसके साथ मौजूद लोगों के बीच खाने-पीने के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ, तब उस पर फायरिंग की गई। डबलू के साथ होटल में जो लोग थे, उनकी तलाश हो रही है। सीसीटीवी फुटेज व घटनास्थल से बरामद शराब व बीयर की सात बोतलों से पुलिस को कई सुराग मिले हैं। सीसीटीवी कैमरे में जो युवक दिख रहे हैं, वे अपने घर पर नहीं हैं। पुलिस ने दावा किया है कि इन युवकों के पकड़े जाते ही सारी कहानी सामने आ जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सात युवक दिखाई दिये हैं।
इनकी पहचान पुलिस ने कर ली है। ये वासेपुर पांडरपाला व आसपास के हैं। जिस मेज पर सभी खाना-पीना कर रहे थे, वहां बीयर व शराब की बोतलें भी दिख रही हैं। इन बोतलों को जब्त किया गया है।
जल्द होगी गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी
धनबाद के डीएसपी (विधि व्यवस्था) अरविंद बिन्हा ने कहा, डबलू अपने साथियों के साथ होटल में खाना-पीना कर रहा था। फुटेज में उसके सभी साथियों की तस्वीर आ चुकी है। आपसी विवाद में घटना हुई है। जख्मी के बयान पर प्राथमिकी होगी। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज से काफी कुछ स्पष्ट हो चुका है। जल्द गोली मारने वालों को गिरफ्तार कर लेंगे।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गढ वासेपुर के आरा मोड़ केजीएन कंपलेक्स के समीप तीन मई की रात गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल पर फायरिंग की गयी। फायरिंग में इकबाल व उसके दोस्त ढोलू उर्फ बब्लू को गोली लगी। बब्लू की मौके पर ही मौत हो गयी। इकबाल को प्राथमिक उपचार के मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर किया गया है। इकबाल कुछ ही पहले ही इलाज कराकर लौटा है