Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान का शूटर अफरीदी सहित तीन अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों पर लगातार कानूनी शिकंजा कस रही है। पुलिस ने प्रिंस के खास शूटर वासेपुर निवासी अफरीदी सहित ने तीन अरेस्ट कर जेल भेजा है। इसमें अफरीदी के अलावा वासेपुर का फैजल और तारिक शामिल है। 

Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान का शूटर अफरीदी सहित तीन अरेस्ट
  • तीनों ने मार्डन टायर सेंटर व डबलू  पर की थी फायरिंग

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों पर लगातार कानूनी शिकंजा कस रही है। पुलिस ने प्रिंस के खास शूटर वासेपुर निवासी अफरीदी सहित ने तीन अरेस्ट कर जेल भेजा है। इसमें अफरीदी के अलावा वासेपुर का फैजल और तारिक शामिल है। 

झारखंड: हेमंत सोरेन का जाना तय, लोग जो चाह रहे, उसे हम पूरा करेंगे: बाबूलाल
पुलिस को काफी दिनों से अफरीदी और तारिक की थी। इन दोनों मार्डन टायर दुकान के बाहर फायरिंग, कपड़ा व्यवसायी सलीम और डबलू को गोली मारने में शूटर की भुमिका निभाई थी। नन्हें मर्डर केस में भी इसका अहम रोल था। तीनों  वासेपुर के ही एक अर्धनिर्मित भवन में छिप कर बैठे थे। पुलिस ने तीनों को दबचो उनके पास से एक पिस्टल, छह गोली और दो मोबाइल बरामद किये है। 
लाइजनर है फैजल
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि फैजल प्रिंस के लिए वासेपुर में लाइजनर का काम करता है। सभी मामले में फैजल ने ही आर्म्स उपलब्ध कराया है। इसका भाई शामी भी प्रिंस के लिए काम करता है। नन्हें मर्डर केस में भी शामी का नाम है।वह भी प्रिंस के साथ ही फरार चल रहा है। वहीं शूटर अफरीदी का भाई आसिफ भी नन्हें मर्डर केस में बेल पर बाहर है।
आधा दर्जन को जेल भेज चुकी है पुलिस
मार्डन टायर सेंटर, कपड़ा व्यवसायी और डबलू गोली कांड में पुलिस वासेपुर के आधा दर्जन प्रिंस के गुर्गों को पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। पुलिस मेन शूटर अफरीदी और तारिक को नहीं पकड़ पा रही थी। इन लोगों को दबोच अब  पुलिस ने प्रिंस को काफी कमजोर कर दिया है। उल्लेखनीय कि आजाद नगर के ठेकेदार मतलूब अंसारी और हाउसिंग कालोनी के ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पर फायरिंग मामले में भी पुलिस ने वासेपुर के बाहर रहने वाले प्रिंस के पांच गुर्गों को जेल भेज दिया है।
प्रिंस के घर हो कुर्की की तैयारी
पुलिस अब गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की की तैयारी पूरी कर ली है। दो दिनों के अंदर कुर्की जब्ती हो सकती है। प्रिंस खान के घर पर 25 दिन पूर्व ही बैंक पुलिस ने एक पुराने रंगदारी मामले में इश्तेहार चिपकाया था। पंचायत चुनाव के कारण पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया था।  अब चुनाव खत्म होने के बाद पुलिस एक बार फिर से तैयार हो गई है। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि दो दिनों के अंदर ही प्रिंस के घर कुर्की जब्ती की जायेगी।