गाजियाबद: मुरादनगर शमशान घाट हादसे का आरोपित कंट्रेक्टर अजय त्यागी भी अरेस्ट, नगरपालिका की ईओ,जेई व सुरवाइजर गये जेल
पुलिस ने मुरादनगर शमशान घाट हादसे का आरोपित कंट्रेक्टर अजय त्यागी को भी अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रात को ही अजय की अरेस्टिंग पर 25 हजार रुपये के इनाम घोषणा की थी। इसके साढ़े तीन घंटे बाद ही पुलिस ने अजय को भी अरेस्ट कर लिया।
- कंट्रेक्टर अजय त्यागी पर घोषित की गयी थी 25 हजार की इनाम
गाजियाबाद।पुलिस ने मुरादनगर शमशान घाट हादसे का आरोपित कंट्रेक्टर अजय त्यागी को भी अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रात को ही अजय की अरेस्टिंग पर 25 हजार रुपये के इनाम घोषणा की थी। इसके साढ़े तीन घंटे बाद ही पुलिस ने अजय को भी अरेस्ट कर लिया।
पुलिस मामले में आरोपी मुरादनगर नगरपालिका की ईओ निहारिका चौहान, जेई चंद्रपाल सिंह, सुपरवाइजर आशीष को पहले ही अरेस्ट कर ली थी। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। अजय फरार चल रही थी। पुलिस की तीन-तीन टीम उसे दबोचने में लगी थी। बताया जा रहा है कि वह उत्तराखंड में पकड़ा गया है। मुरादनगर उखलारसी शमशान घाट की गैलरी की छत गिरने से 24 लोगों की मौत हो गयी थी।
पुलिस मामले में पुलिस ने रविवार रात को ही ईओ निहारिका चौहान , जेई चंद्रपाल सिंह व सुपरवाइजर आशीष को अरेस्ट कर लिया था। ठेकेदार अजय त्यागी परिवार सहित फरार थे। हादसे मामले में मृतक जयराम के बेटे ने ईओ निहारिका चौहान, ठेकेदार अजय त्यागी, जेई चंद्रपाल व सुपरवाइजर आशीष समेत अन्य के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में एफआइआर दर्ज कराई थी।