उत्तर प्रदेश: कांग्रेस को बड़ा झटका, जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल
बीजेपी ने यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व कांग्रेस लीडर जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गये हैं। सेंट्रल मिनिस्टर पीयूष गोयल की उपस्थिति में जतिन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
- बोले- देशहित के लिए खड़े हैं पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। बीजेपी ने यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व कांग्रेस लीडर जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गये हैं। सेंट्रल मिनिस्टर पीयूष गोयल की उपस्थिति में जतिन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। यूपी में कांग्रेस के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक जितिन प्रसाद पिछले कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज थे। वह यूपी कांग्रेस के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टीम से जितिन प्रसाद के रूप में एक और बेहद अहम विकेट गिरा है।
बीजेपी में ज्वाइन करने का महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया
जितिन प्रसाद ने कहा है कि मेरा कांग्रेस पार्टी से तीन पीढ़ियों का साथ रहा है। मैंने ये महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया है। आज सवाल ये नहीं है कि मैं किस पार्टी को छोड़कर आ रहा हूं, बल्कि सवाल ये है कि मैं किस पार्टी में जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं। पिछले 8-10 वर्षों में मैंने महसूस किया है कि अगर कोई एक पार्टी है जो वास्तव में राष्ट्रीय है, तो वह भाजपा है। अन्य दल क्षेत्रीय हैं, लेकिन यह राष्ट्रीय दल है, आज देश जिस स्थिति से गुजर रहा है, अगर कोई राजनीतिक दल या नेता देश के हित के लिए खड़ा है, तो वह बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी हैं।'
शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले जतिन कांग्रेस के युवा चेहरे
कुंवर जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले हैं। वह कांग्रेस के वो युवा चेहरे हैं, जिन्होंने दो बार लोकसभा चुनाव जीत कर मनमोहन सिंह की कैबिनेट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय में राज्यमंत्री का दायित्व संभाला। जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है।
जितिन की एंट्री से ब्राह्मण वोटरों में पैठ बढ़ायेगी बीजेपी
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले जितिन प्रसाद को ब्राह्मण वोटों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। एक समय में ब्राह्मणों का बड़ा वोट हासिल करने वाली बीजेपी इन दिनों इस बिरादरी को लुभाने में जुटी है। यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद से ही ब्राह्मणों की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं। ऐसी स्थिति में जितिन प्रसाद को शामिल कर बीजेपी एक बड़ा संदेश देने की कोशिश कर सकती है। यूपी में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।बीजेपी अभी से चुनावी मोड में आ चुकी है। ऐसे में जितिन प्रसाद की एंट्री वोटरों के एक वर्ग को साधने का दांव माना जा रहा है।
बताया जाता है कि बीजेपी में जितिन प्रसाद को यूपी में ही कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। वह चुनावों में भी एक चेहरा हो सकते हैं। उनके पार्टी जॉइन करने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कई बार दोहराया कि वह लंबे समय से यूपी की सेवा करते रहे हैं। इससे साफ है कि यूपी में चुनावी रणनीति को ध्यान में रखते हुए ही बीजेपी ने उन्हें एंट्री दी है। 'ब्राह्मण चेतना परिषद' नाम के संगठन के जरिए काफी समय से जितिन प्रसाद ब्राह्मणों के बीच काम करते रहे हैं। पूरे राज्य में वह इसे लेकर दौरा कर चुके हैं। ऐसे में बीजेपी को समुदाय के बीच उनकी इस पकड़ का लाभ मिल सकता है।
बिरादरी के दूसरे नेताओं से अलग साबित होंगे जितिन प्रसाद
बीजेपी के पास ब्राह्मण नेताओं के तौर पर दिनेश चंद्र शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी और सुब्रत पाठक जैसे लीडर हैं। लेकिन ये सभी नेता अपने समाज के बीच ज्यादा पहचान नहीं रखते हैं। ऐसे में पार्टी के पास एक कद्दावर ब्राह्मण नेता की कमी थी जिसे बीजेपी जितिन प्रसाद के जरिए भरने में कामयाब रहेगी। बीजेपी को लंबे समय से पार्टी के पास एक ऐसे नेता की कमी है, जिसे बिरादरी के बीच उनके लीडर के तौर पर मान्यता हासिल हो। अटल बिहारी वाजपेयी, कलराज मिश्र, मुरली मनोहर जोशी समेत कई दिग्गज नेताओं का दौर गुजरने के बाद से पार्टी में एक खालीपन की स्थिति है।
जितिन प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी को देशहित में काम करने वाला नेता बताया
बीजेपी में शामिल होते ही जितिन प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें देशहित में काम करने वाला नेता बताया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा अन्य सभी दल अब व्यक्ति या क्षेत्र विशेष के ही होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि देशहित में यदि कोई पार्टी और नेता काम कर रहे हैं तो वे बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी हैं। जितिन प्रसाद ने कहा कि मेरा कांग्रेस पार्टी से तीन पीढ़ियों का साथ रहा है और लंबे मंथन के बाद मैं बीजेपी में आया हूं। सवाल यह नहीं है कि मैं किस दल को छोड़कर आ रहा हूं। सवाल यह है कि मैं किस दल में और क्यों जा रहा हूं। मैंने देश भर में लोगों की राय को समझते हुए यह जाना है कि बीजेपी ही सही मायनों में संस्थागत दल है।
जितिन प्रसाद ने कहा कि मैंने बीते आठ से 10 सालों में देश भर में घूमकर लोगों की राय लेकर यह जाना है कि यदि सही मायनों में कोई दल है तो वह बीजेपी है। आज अन्य सभी दल व्यक्ति या फिर क्षेत्र विशेष के हो गये हैं। आज सीमाओं पर देश जिस तरह की चुनौती का सामना कर रहा है, उसमें बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी मजबूती के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि देशहित में यदि कोई नेता काम कर रहा है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं। वह नये भारत का जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें मुझे भी शामिल होने का मौका मिल रहा है, वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।'
कांग्रेस में रहकर नहीं कर पा रहा था अपनों के लिए काम
जितिन प्रसाद ने इशारों में कांग्रेस में अपनी उपेक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जिस दल में था, वहां मुझे महसूस होने लगा था कि यदि आप अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते तो फिर राजनीति में रहने का ही क्या औचित्य है। देश, प्रदेश या फिर जिला स्तर की बात हो, यदि आप अपने लोगों के लिए काम नहीं कर सकते तो फिर क्या फायदा है। मैं कांग्रेस पार्टी में यह काम नहीं कर पा रहा था। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, मेरा काम बोलेगा।