पंजाब: मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट ले जाने वाली बुलेट प्रूफ एंबुलेंस हाईवे किनारे मिली, यूपी पुलिस टीम पहुंची
उत्तर प्रदेश के बाहुबली डॉन व एमएलए मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल से जिस बुलेट प्रुफ एंबुलेंस में 31 मार्च को मोहाली कोर्ट ले जाया गया था वह रविवार की रात रूपनगर-नंगल हाईवे पर नानक ढ़ाबे के पास मिली है।
चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के बाहुबली डॉन व एमएलए मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल से जिस बुलेट प्रुफ एंबुलेंस में 31 मार्च को मोहाली कोर्ट ले जाया गया था वह रविवार की रात रूपनगर-नंगल हाईवे पर नानक ढ़ाबे के पास मिली है। लोकल लोगों ने जब एंबुलेंस को देखा तो पुलिस को सूचना दी।
एंबुलेंस की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। डीएसपी टीएस गिल ने बताया कि एंबुलेंस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सोमवार की सुबह से ही एंबुलेंस की जांच में जुटी हुई है। नानक ढाबा रूपनगर रोपड़)से साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर है। साेमवार सुबह एंबुलेंस को रूपनगर के सदर पुलिस स्टेशन में लाया गया। पुलिस ने एंबुलेंस की बारीकी से जांच की।उतर प्रदेश पुलिस की टीम सोमवार को रूपनगर के नानक ढाबे पर पहुंची। इस ढाबे पर एंबुलेंस खड़ी मिली थी। बताया जाता है कि कि वह जांच के लिए यहां आये हैं। ढाबे के स्टाफ से पूछताछ की गयी है। बताया जाता है कि यूपी की टीम इसके बाद रोपड़ जेल भी जा सकती है।रोपड़ जिला जेल के बाहर उत्तर प्रदेश नंबर की पुलिस की दो गाड़ियां मंडरा रही हैं। पुलिस सादे कपड़ों में है। सोर्सेजे के अनुसा जिला जेल के भीतर बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंपने अभी तक कोई आदेश नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि उक्त एंबुलेंस को बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) में फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड करवाया गया था। यूपी पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है। मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश ले जाने के साथ ही यूपी पुलिस को इस एंबुलेंस की भी तलाश थी। इस एंबुलेंस को बुलेट प्रूफ बताया गया था, लेकिन पंजाब के एडीजीपी जेल पीके सिन्हा ने इसका खंडन किया था।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।सुप्रीम कोर्ट की ओर से 26 मार्च को अंसारी को 14 दिन में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था। मुख्तार अंसारी काफी समय से पंजाब की जेल में बंद है।यूपी गवर्नमेंट उसे अपने यहां भेजने की मांग कर रही थी, लेकिन पंजाब सरकार उसके खराब हेल्ख का हवाला देकर पंजाब से भेजने से इनकार कर रही थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था।सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार को यूपी भेजने का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने पंजाब के गृह विभाग को पत्र लिख कर अंसारी को शिफ्ट करने की इजाजत मांगी थी। इसका जवाब देते हुए में पंजाब के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) ने उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा कि आठ अप्रैल से पहले मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जायेगा। मोहाली कोर्ट में चल रहे रंगदारी के मामले में अंसारी को 12 अप्रैल की सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होना होगा।