गिरिडीह: डुमरी में नक्सलियों ने मिक्सर मशीन व जेसीबी में आग लगायी
नक्सलियों ने मंगलवार की शाम डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया कल्हाबार गांव में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज बिल्डिंग कैंपस में मिक्सर मशीन व जेसीबी में आग लगा दिया है। नक्सलियों ने मौके पर मौजूद एक मजदूर के साथ मारपीट की और एक मजदूर का मोबाइल छीनकर ले गये।
गिरिडीह। नक्सलियों ने मंगलवार की शाम डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया कल्हाबार गांव में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज बिल्डिंग कैंपस में मिक्सर मशीन व जेसीबी में आग लगा दिया है। नक्सलियों ने मौके पर मौजूद एक मजदूर के साथ मारपीट की और एक मजदूर का मोबाइल छीनकर ले गये।
भवन निर्माण निगम, रांची उक्त कॉलेज में बिल्डिंग का निर्माण करा रहा है। बताया जाता है कि शाम में लगभग पांच बजे दर्जन भर हथियारबंद नक्सली पैदल ही कॉलेज कैंपस में पहुंचे।. इनमें से पांच नक्सली वर्दी में व अन्य नक्सली बिना वर्दी के हाथ में डंडा व अन्य आर्म्स से लैस थे। नक्सलियों को आते देख काम रहे मजदूर और मशीन के ऑपरेटर से भागने का प्रयास किया। नक्सली मजदूरों की ओर दौड़े और उन्हें रुकने को कहा।
नक्सलियों ने सभी को अपने घेरे में लेकर मोबाइल जब्त कर लिया। मजदूरों से मशीन से डीजल निकलवाया और मिक्सर मशीन व एक जेसीबी में आग लगा दी। दोनों मशीनों में आग लगाने के बाद नक्सली वहां से निकल गये। मिक्सर मशीन में आग पकड़ती नहीं देख नक्सली एकबार फिर लौटे और मजदूरों को गोली मारने की धमकी देते हुए जेनरेटर से डीजल निकलवाकर फिर से मिक्सर मशीन में आग लगा दी।