गिरिडीह: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी मामले में मुखिया कैंडिडेट समेत तीन गये जेल, 50-60 अननोन पर FIR

गिरिडीह जिले के गांडेय ब्लॉक में मुखिया का नामांकन कराने आये डोकीडीह के मुखिया कैंडिडेट शाकिर हसन के समर्थकों की ओर से ब्लॉक ऑफिस के मैन गेट के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के मामले में FIR दर्ज की गयी है। पुलिस ने गुरुवार को मुखिया कैंडिडेट शाकिर हसन समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

गिरिडीह: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी मामले में मुखिया कैंडिडेट समेत तीन गये जेल, 50-60 अननोन पर FIR

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के गांडेय ब्लॉक में मुखिया का नामांकन कराने आये डोकीडीह के मुखिया कैंडिडेट शाकिर हसन के समर्थकों की ओर से ब्लॉक ऑफिस के मैन गेट के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के मामले में FIR दर्ज की गयी है। पुलिस ने गुरुवार को मुखिया कैंडिडेट शाकिर हसन समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

धनबाद: इलिगल कोल कारोबार को लेकर कतरास में फायरिंग, पांच घायल

गांडेय पुलिस स्टेशन में दर्ज के केस में देशद्रोह के केस में शाकिर हसन रकसकुटो शोएब अख्तर व आशिक समेत 50-60 अननोन को एक्युज्ड बनाया गया है।  डोकीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो. शाकिर हसन के समर्थकों ने बुधवार को नामांकन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी चुप्पी साधे रहे, उनके सामने ही नारेबाजी होती रही। इस बीच नारेबाजी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले में तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- मुखिया कैंडिडेट अपने समर्थकों के साथ मुख्यालय में कार में सवार था। कार के सामने खड़े समर्थकों ने पंचायत का मुखिया कैसा हो, शाकिर हसन जैसा हो नारा बुलंद किया। फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। वायरल वीडियो में 22वें, 36वें व 38वें सेकेंड में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते लोग सुनाई पड़ रहे हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मो. आलम का कहना है कि भारत में रहकर पाकिस्तान का नारा लगाना बहुत दुखद घटना है। इस मामले की कड़ी जांच हो। ऐसे लोगों को हिंदुस्तान में रहने का कोई अधिकार ही नहीं है। चुनाव आयोग इस प्रत्याशी का नामांकन रद कर आरोपितों पर कार्रवाई करे। गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ शफी आलम ने कहा कि वायरल वीडियो मिला है। इसमें आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग हुआ है। पूरा प्रकरण प्रखंड परिसर से बाहर हुआ है। इसकी जांच करायेंगे। यह आपराधिक मामला है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी।