गिरिडीह: इंटर स्टेट वाहन चोर गैंग के दो क्रिमिनल अरेस्ट, दो कार बरामद
गिरिडीह पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर इंटर स्टेट वैकिल चोर गैंग के दो सदस्यों को अरेस्ट किया है। इनमें मुजफ्फरपुर के हाथा ओपी एरिया के रतबारा निवासी कृष्णा कुमार उर्फ राहुल कुमार शर्मा व रामविवेक कुमार शामिल है। इनके पास चोरी गई दो कार भी बरामद किया गया है।
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर इंटर स्टेट वैकिल चोर गैंग के दो सदस्यों को अरेस्ट किया है। इनमें मुजफ्फरपुर के हाथा ओपी एरिया के रतबारा निवासी कृष्णा कुमार उर्फ राहुल कुमार शर्मा व रामविवेक कुमार शामिल है। इनके पास चोरी गई दो कार भी बरामद किया गया है।
एसपी अमित रेणु ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। प्रेस कांफ्रेस में खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, जमुआ इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, हीरोडीह थाना प्रभारी आरके पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।एसपी ने बताया कि दोनों चोर के पास से गिरिडीह के हीरोडीह के धुरैता गांव से चोरी गई बोलेरो कार व चोरी की घटना को अंजाम देने में उपयोग की जा रही बोकारो से चोरी की गई एक ब्रेजा कार बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 19 जून की रात जिले के अलग-अलग थाना पुलिस स्टेशन एरिया एक बोलेरो व दो स्कार्पियो की चोरी कर ली गयी थी। मामले में एफआइआर दर्ज करते हुए चोरी के वैकिल बरामदगी व गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने रेड कर मुजफ्फरपुर से दोनों को दबोच चोरी के वाहन को बरामद किया। अभी गैंग लीडर समेत अन्य कई सदस्य फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है।
गैंग लीडर के खिलाफ बिहार के कई जिलों में मामले
वाहन चोर गैंग के सरगना के खिलाफ बिहार के भागलपुर, गया, बेगुसराय, मुंगेर के अलावा अन्य जिलों में वाहन चोरी से संबंधित मामले अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं। इस गैंग के सदस्यों ने झारखंड में गिरिडीह के अलावे बोकारो, गोड्डा, जामताड़ा समेत अन्य जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गये आरोपी कृष्णा उर्फ राहुल के खिलाफ समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
गिरिडीह से एक ही रात की थी तीन वाहनों की चोरी
गैंग ने 19 जून की रात गिरिडीह जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशन एरिया से तीन वाहनों की चोरी की थी। इसमें हीरोडीह के धुरैता में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कार, टाउन के कोलडीहा जामा मस्जिद के पास खड़ी स्कार्पियो व डुमरी बाजार स्थित होटल के पास खड़ी स्कार्पियो शामिल हैं।