धनबाद: निरसा में रंगदारी के लिए अरुप चटर्जी ने कई इंडस्ट्री में लगवा दिये ताले: राज सिन्हा
बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिंग ववाद में आरोप प्रत्यारोप जारी है। धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने कहा है कि निरसा विधान सभा क्षेत्र का उद्योग-धंधा बंद कराने के कारण वहां की जनता ने अरूप चटर्जी को नकार दिया है। निरसा से नकारे जाने के बादअब वह धनसार एरिया में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं।
- बीसीसीएल विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में लोडिंग मजदूरों से मिले बीजेपी एमएलए
धनबाद। बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिंग विवाद में आरोप प्रत्यारोप जारी है। धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने कहा है कि निरसा विधान सभा क्षेत्र का उद्योग-धंधा बंद कराने के कारण वहां की जनता ने अरूप चटर्जी को नकार दिया है। निरसा से नकारे जाने के बादअब वह धनसार एरिया में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। श्री सिन्हा रविवार को धनसार कोलियरी में असंगठित मजदूरों से बातचीत के दौरान यह बातें कही।
राज सिन्हा ने कहा कि अरूप चटर्जी उनके ऊपर रंगदारी का आरोप लगाते हैं।आज तक धनबाद का किसी भी बिजनेसमैन ने उनपर रंगदारी का आरोप नहीं लगाया है।अगर कोई उनपर रंगदारी का आरोप साबित कर दे, तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में सभी को मालूम है कि निरसा इलाके में रंगदारी के लिए अरूप चटर्जी ने कई उद्योगों में तालाबंदी करवा दी।
बीजेपी एमएलए ने कहा कि बीजेपी बीसीसीएल को जमीन देने वाले आदिवासी ग्रामीणों का ट्रक लोडिंग के रोजगार का विरोध नहीं करती है। बीजेपीव युवा बेरोजगार मंच धनसार कोलियरी में वर्षों से ट्रक लोडिंग का कार्य कर रहे असंगठित मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की लड़ाई लड़ रही है। गरीब व मजदूरों की रोजगार की लड़ाई को रंगदार दबाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। लोकल मजदूरों का नेतृत्व अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह कर रहे हैं।
राज सिन्हा ने असंगठित मजदूरों के सामने ही एसएसपी से फोन पर बातचीत कर कहा धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में बीजेपी समर्थित असंगठित मजदूरों से मारपीट व रंगदारी मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि 37 आदिवासी ग्रामीणों के परिजनों के बेरोजगार युवकों के साथ लोकल बेरोजगारों के आधार कार्ड की जांच कर ट्रक लोडिंग करने दी जाए। मासस के लोग बाहरी लोगों को बुलाकर रंगदारी कर रहे हैं। ऐसे बाहरी गुंडा तत्वों पर पुलिस कार्रवाई करे। सरदारी की आड़ में रंगदारी नहीं चलने दी जायेगी।
मौके पर युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष गुड्डू सिंह, शिव शंकर सिंह, पप्पू सिंह, नाथू चौधरी, ईश्वर चौहान, मोहन साहू, जितेंद्र सिंह, सुनील पासवान, संपूर्णना देवी, शर्मा देवी, लक्ष्मी देवी सहित अन्य उपस्थित थे।