हजारीबाग : गिद्दी में दामोदर नदी बालू घाट पर बमबाजी और फायरिंग, पोकलेन मशीन में लगायी आग

हजारीबाग जिले के गिद्दी पुलिस स्टेशन एरिया के दामोदर नदी बालू घाट पर बमबाजी और फायरिंग की गयी गयी है। आर्म्स से लैश हमलावरों ने मंगलवार की रात बालू घाट पर जमकर उत्पात मचाया। लगभग 15 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर खौफ का माहौल बनाया। पोकलेन मशीन में बम मारकर आग लगा दी।

हजारीबाग : गिद्दी में दामोदर नदी बालू घाट पर बमबाजी और फायरिंग, पोकलेन मशीन में लगायी आग
  • लेवी के लिए उग्रवादी हमले की आशंका!

हजारीबाग। हजारीबाग जिले के गिद्दी पुलिस स्टेशन एरिया के दामोदर नदी बालू घाट पर बमबाजी और फायरिंग की गयी गयी है। आर्म्स से लैश हमलावरों ने मंगलवार की रात बालू घाट पर जमकर उत्पात मचाया। लगभग 15 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर खौफ का माहौल बनाया। पोकलेन मशीन में बम मारकर आग लगा दी।

आंध्र प्रदेश: आठ  महीने में नाबालिग का 80 लोगों ने किया गैंगरेप, 10 अरेस्ट, एक आरोपी लंदन में

मशीन ड्राइवर और हेल्पर को बंधक बनाकर पीटा
आर्म्स से लैश हमलावरों ने पोकलेन के ऑपरेटर और हेल्पर को बांध कर जमकर पीटा। लगभग आधे घंटे तक बालू घाट में उत्पात मचाने के बाद हमलावर ऑपरेटरों को चेतावनी देते हुए लौट गये। भुरकुंडा और गिद्दी पुलिस स्टेशन की पुलिस बुधवार की सुबह मौका-ए-वारदात पर पहुंची। पहले तो यहां पुलिस स्टेशन एरिया की बोर्डर को लेकर पुलिस संशय में रही। अंतत: गिद्दी पुलिस ने घटना को अपने ज्यूडिशियल एरिया के अधीन मान कर जांचशुरू किया। 
रंगदारी के लिए दहशत फैलाने की कोशिश
पुलिस ने घटना स्थल से फायरिंग व विस्फोट से जुड़े अवशेष बरामद किये हैं। वहीं अज्ञात हमलावरों की टोह में गिद्दी पुलिस छापामारी कर रही है।बालू घाट में हुई फायरिंग और बमबाजी की घटना से ना सिर्फ हजारीबाग व रामगढ़ जिला में हड़कंप हैं। आशंका है कि रंगदारी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के पीछे उग्रवादी हैं या फिर क्रिमिनल, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों की भी हरकत हो सकती है। वैसे क्षेत्र में चर्चा है कि बालू घाट के संचालक से पैसे वसूलने के लिए किसी संगठित क्रिमिनल गैंग ने घटना को अंजाम दिया है।