हजारीबाग: बाइक से शराब भट्ठियां ध्वस्त करने पहुंचे एक्साइज मिनिस्टर्स, जगरनाथ महतो ने अफसरों को लगायी जमकर फटकार
झारखंड के हजारीबाग जिले का चौपारण ब्लॉक एक बड़े शराब प्रोडक्ट सेंटर के रूप में उभरा है। शिक्षा व मद्य निषेध मंत्री जगरन्नाथ महतो रविवार को बाइक से सुदूर जंगल पहाड़ में बसा अति उग्रवाद प्रभावित भगहर गांव पहुंचे। मिनिस्टर ने भगहर पंचायत के परसात्तरी में अवैध शराब निर्माण में लगी दर्जनों भट्ठियों को देखकरतत्काल सभी भट्ठियों को तोड़ने और निर्मित शराब को नष्ट करने का आदेश दिया।
हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले का चौपारण ब्लॉक एक बड़े शराब प्रोडक्ट सेंटर के रूप में उभरा है। शिक्षा व मद्य निषेध मंत्री जगरन्नाथ महतो रविवार को बाइक से सुदूर जंगल पहाड़ में बसा अति उग्रवाद प्रभावित भगहर गांव पहुंचे। मिनिस्टर ने भगहर पंचायत के परसात्तरी में अवैध शराब निर्माण में लगी दर्जनों भट्ठियों को देखकरतत्काल सभी भट्ठियों को तोड़ने और निर्मित शराब को नष्ट करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें:झारखंड: हेमंत कैबिनेट से हटायें जायेंगें कांग्रेस कोटे के दो-तीन मिनिस्टर, सोनिया गांधी तक पहुंची रिपोर्ट
मिनिस्टर ने मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के कमिश्नर संजय मेहता तथा वन विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग पूरी तरीके से इस क्षेत्र में असफल है। उत्पाद विभाग की टीम ने सभी भट्ठियों को तोड़ने और निर्मित शराब को नष्ट किया।
एमएलए उमाशंकर अकेला ने विधानसभा में की थी शिकायत
बरही एमएलए उमाशंकर अकेला ने झारखंड विधानसभा में शिकायत की थी कि भगहर पंचायत में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बन रही है। इसके बाद मिनिस्टर जगरनाथ महतो पहले एमएलए के घर पहुंचे। मिनिस्टर जगरनाथ एमएलए उमाशंकर अकेला को अपने साथ लेकर परसातरी गांव पहुंच गये। पंचायत की जर्जर सड़कों के कारण वह बाइक पर सवार होकर जंगल पहुंचे। अवैध शराब निर्माण का नजारा देखकर मिनिस्टर ने कहा कि पहले अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा।
मिडिल स्कूल को हाई स्कूल बनाने की घोषणा
मिनिस्टर ने गांव के लोगों से कहा कि इस तरह के अनैतिक काम से दूर रहें। शिक्षा से जुड़ें। उन्होंने भगहर पंचायत को उपहार स्वरूप मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाई स्कूल बनाने की घोषणा भी कर दी। उन्होंने अफसरों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में जहां जहां अवैध शराब निर्माण हो रही है, सभी जगह ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करें। ऐसा नहीं होने पर विभाग के अधिकारियों पर ही गाज गिरेगी। एमएलए उमाशंकर अकेला ने भी कहा कि अवैध शराब निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।
परसाती गांव में एक अरेस्ट, कई पर FIR दर्ज
मौके पर एक्ससाइज के कमिश्नर संजय मेहता, डीएसपी नजीर अख्तर, थाना प्रभारी शंभू शरण ईश्वर, सीआरपीएफ बटालियन के सहायक कमांडेंट सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तथा कांग्रेस लीडर मौजूद थे। मिनिस्टर के निर्देश पर परसातरी गांव के मो तौसीर आलम, भोला यादव, राजकुमार चौधरी, सुभाष कुमार, ओम विश्वकर्मा, मुनी लाल कुमार यादव के खिलाफ उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज किया है। परसातरी गांव के मुनीलाल यादव को अरेस्ट किया है। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने मिनिस्टर व एमएलए की सराहना की है। प्रखंड क्षेत्र के अन्य इलाकों में बन अवैध शराब निर्माण पर भी उचित कार्रवाई की मांग की है।