हजारीबाग: नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने मामले में कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद पर होगी FIR

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बड़कागांव की कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद के ट्विटर एकाउंट को ब्लॉक करने को लेकर पत्र लिखा है। यह पत्र आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के निर्देश पर ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को लिखा गया है।

हजारीबाग: नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने मामले में  कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद  पर होगी FIR
  • राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिखा पत्र
  • ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने की भी अनुशंसा

रांची। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बड़कागांव की कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद के ट्विटर एकाउंट को ब्लॉक करने को लेकर पत्र लिखा है। यह पत्र आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के निर्देश पर ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: झारखंड: प्रेम प्रकाश के घर से मिला एके-47, दो पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड, बाबूलाल, सरयू व निशिकांत ने उठाये सवाल

पत्र में कहा गया है कि एमएलए ने बाल अधिकार कानून का उल्लघंन करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में पीड़िता नाबालिग की पहचान सार्वजनिक कर दी है। इसलिए एमएलए के पोस्ट को हटाते हुए उनके एकाउंट को बंद कर दिया जाए। हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच करने और एसपी मनोज रत्न चौथे को एमएलए पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

 पीड़िता को धमकाने का भी है आरोप

 पत्र में कहा गया है कि, एमएलए ने पीड़िता को राजनीतिक एजेंडे के तहत गुमराह करने व डराने धमकाने का भी काम किया है। आयोग ने यह संज्ञान एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी की शिकायत के आधार पर किया है।उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को बड़कागांव के सिरमा में एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद एमएलए अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की थी जिसमें पीड़िता द्वारा आरोपियों को राखी बांधते हुए दिखाया गया था।