हजारीबाग: चौपारण में ट्रक ने पुलिस हवलदार समेत दो लोगों को कुचला, मौत
हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया के दनुआ घाटी में अनकंट्रोल ट्रक ने हवलदार मृत्युंजय पासवान समेत दो लोगों को कचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
हजारीबाग। जिले के चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया के दनुआ घाटी में अनकंट्रोल ट्रक ने हवलदार मृत्युंजय पासवान समेत दो लोगों को कचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। हवलदार व एक ट्रक ड्राइवर एक्सीडेंट हुए एक ट्रक को देख रहे थे। रोड से गुजर रही एक हाइ स्पीड ट्रक अनकंट्रोल होकर दोनों को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।
दनुआ घाटी के पास रोड एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस वाहन को रोड के किनारे लगा कर पुलिस अफसर व जवान एक्सीडेंट ट्रक को देख रहे थे। इसी दौरान रास्ते से गुजर रही एक ट्रक ने अपना कंट्रोल खो दिया। ट्रक ड्राइवर ने रोड किनारे खड़े लोगों को हटने का इशारा किया। अन्य लोग रोड से दूर हट गये। लेकिन हवलदार व दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ड्राइवर का इशारा नहीं समझ सके और हादसे का शिकार हो गये।दोनों बॉडी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल हजारीबाग में पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है।