रांची: अरगोड़ा में क्रिमिनलों ने ज्वेलरी कारोबारी से 20 लाख का सोना लूटा
रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में क्रिमिनलों ने शुक्रवार की सुबह एक ज्वेलरी बिजनसमैन जितेंद्र कुमार वर्मा से आधा किलो सोना के जेवरात लूट लिये। बिजनसमैन कोलकाता से 20 लाख रुपये का सोना लेकर कर लौट रहे थे।
रांची। राजधानी रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में क्रिमिनलों ने शुक्रवार की सुबह एक ज्वेलरी बिजनसमैन जितेंद्र कुमार वर्मा से आधा किलो सोना के जेवरात लूट लिये। बिजनसमैन कोलकाता से 20 लाख रुपये का सोना लेकर कर लौट रहे थे।
बताया जाता है कि ज्वेलरी बिजनसमैन हमेशा की तरह कोलकाता से जेवर लेकर रांची पहुंचे थे। इसके बाद वो स्कूटी से हरमू विद्यापति नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तीन क्रिमिनलों ने हरमू बायपास रोड के हरमू बिजली आफिस के सामने बीच रोड पर कारोबारी को रोका। सर पर पिस्टल सटा कारोबारी से सोना लूट भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। पूरे इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन नतीजा सिफर है। पुलिस द्वारा क्रिमिनलों भागने वाली रूट की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। कहा जा रहा है कि रांची रेलवे स्टेशन से ही कारोबारी की रेकी की जा रही थी। पुलिस को आशंका है कि लूट में किसी परिचित का हाथ है।