PM नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनी IFS निधि तिवारी

2014 बैच की आईएफएस अफसर निधि तिवारी को पीएम नरेंद्र मोदी के पर्सनल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गयी है।.29 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि तिवारी की निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

PM नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनी IFS निधि तिवारी
निधि तिवारी (फाइल फोटो)।
  • PMO में कर रही थी उप सचिव के रूप में काम 
  • विदेश नीति में निभाया अहम रोल

नई दिल्ली। 2014 बैच की आईएफएस अफसर निधि तिवारी को पीएम नरेंद्र मोदी के पर्सनल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गयी है।.29 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि तिवारी की निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand IPS Transfer: अनिल पाल्टा बने DG रेल, झारखंड में सात IPSअफसरों का ट्रांसफर
निधि तिवारी इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में काम कर रही थीं। अब उन्हें पीएम के व्यक्तिगत सचिव के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है।  उनके कार्यों में प्रधानमंत्री के रोजाना कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बनाये रखना शामिल होगा।
निधि तिवारी का करियर
निधि तिवारी ने 2013 में सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय विदेश सेवा (IFS) में अपना करियर शुरू किया। वह वाराणसी की मेहमूरगंज क्षेत्र की निवासी हैं।इससे पहले विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सचिव के रूप में काम कर चुकी थीं। नवंबर 2022 में उन्हें पीएमओ का उप सचिव नियुक्त किया गया था।
अजीत डोभाल को करती थी रिपोर्ट
आईएफएस निधि तिवारी ने विदेश मंत्रालय (एमईए) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में भी काम किया है। विदेश मंत्रालय का यह प्रभाग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है। आईएफएस निधि तिवारी प्रधानमंत्री मोदी की निजी सचिव बनने से पहले तीन साल से अधिक समय तक पीएमओ में कार्यरत रहीं। निधि तिवारी से पहले पीएम मोदी के पास दो निजी सचिव थे, जिनके नाम हार्दिक सतीशचंद्र शाह और विवेक कुमार थे।