IND vs AUS W : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को पांच रनों से हराया, टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा

साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले गये आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को पांच रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंडियन टीम का एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। इंडिया को सेमीफाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल कर एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया।

IND vs AUS W : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को पांच रनों से हराया, टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले गये आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को पांच रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंडियन टीम का एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। इंडिया को सेमीफाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल कर एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया।

यह भी पढ़ें:Turkey Earthquake: turkeys और syria में भूकंप में मरने वालों की संख्या 47,244 हुई

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये। इसके जवाब में इंडियन टीम आट विकेट के नुकसान पर 167 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 172 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया को एलिसा हीली और बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका एलिसा हीली के रूप में लगा। एश गार्डनर नेअच्छी पारी खेली। वहीं, ग्रेस हैरिस जल्दी आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान मेग लैनिंग 34 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं।, बेथ मूनी और कप्तान लानिंग ने शानदार पार्टनरशीप करते हुए टीम को 172 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम पांच दिनों की ED रिमांड पर, कोर्ट ने दी इजाजत

जवाब में इंडियन महिला टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की खराब शुरुआत नजर आई। टीम को शुरुआत में ही शेफाली के रूप मेंझटका लगा। इसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना भी lbw आउट हो गईं। शेफाली नौ रन, तो स्मृति दो रन बनाकर पवेलियन लौटी। वहीं, यास्तिका अपनी गलती की वजह सेरन आउट हुईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला। जेमिमा रॉड्रिग्स नेशानदार 43 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ने 52 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई।