IPL 2020 MI vs KXIP: मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 48 रन से हराया
आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 13वां मुकाबला गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी में खेला गया। मैच में मुंबई ने पंजाब को 48 रनों के अंतर से हरा दिया।
अबू धाबी। आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 13वां मुकाबला गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी में खेला गया। मैच में मुंबई ने पंजाब को 48 रनों के अंतर से हरा दिया। मुंबई इंडियन ने आइपीएल 2020 में अपना दूसरा मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप 4 में जगह बना ली है।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने पहले बैंटिंग करते हुए रोहित शर्मा की फिफ्टी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 191 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन हीबना सकी।
मुंबई की पारी, रोहित की हाफ सेंचुरी
मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। क्विंटन डिकॉक जीरो रन पर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव सत बॉल में 10 रन बनाकर रन आउट हो गये। इशान किशन 32 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए। के गौतम ने किशन को करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया। हिटमैन रोहित शर्मा ने 40 बॉल में सात फौर व एक सिक्स के साथ अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। वह 45 बॉल में वे 70 रन बनाकर आउट हो गये। मुंबई इंडियंस की ओर से किरोन पोलार्ड 20 बॉल में 47 रन बनाकर और हार्दिक पांड्या 11 गेंबॉलमें 30 रन बनाकर आउट हुए। लास्ट ओवर में पांड्या और पोलार्ड ने 25 रन बनाये।
पंजाब की पारी, टॉप बैट्समन हुए फेल
पंजाब की टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह दिया। बुमराह ने मयंक को 25 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। करुण नायर बिना खाता खोले ही क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गये। कैप्टन केएल राहुल को 17 रन पर राहुल चाहर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।निकोलस पूरन ने 27 बॉल में 44 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन उन्हें जेम्स पैटिनसन ने डिकॉक के हाथों कैच आउट करवा दिया। ग्लेन मैक्सवेल के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा। मैक्सवेल 18 बॉल में 11 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स नीशम व सरफराज खान सात- सात रन पर ही आउट हो गये। रवि बिश्नोई एक रन ही बना पाये। कृष्णप्पा गौतम 22 रन और मोहम्मद शमी दो रन बनाकर आउट हुए।