IPL 2020 RCB vs KXIP: पंजाब ने बैंगलोर को आठ विकेट से हराया
आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला गुरुवार को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। मैच में पंजाब ने बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया।
दुबई। आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला गुरुवार को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। मैच में पंजाब ने बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया।
बैंगलोर के कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया। बंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन बनाये। पंजाब के सामने जीतने के लिए 172 रन का टारगेट था। पंजाब ने 20वें ओवर की लास्ट बॉल पर दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से ये मैच पंजाब ने आठ विकेट से जीत लिया। लास्ट बॉल पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस सीजन में पंजाब की दूसरी जीत रही। पंजाब ने जो दोनों मैच जीते हैं वो आरसीबी के खिलाफ ही जीते हैं।
पंजाब की पारी, केएल व क्रिस गेल की हाफ सेंचुरी
मयंक अग्रवाल ने काफी अच्छी पारी खेली। मयंक 45 रन बनाकर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गये। पहले विकेट के लिए उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर 78 रन की शानदार पार्टनरशीप की। क्रिस गेल ने 45 बॉल पर 53 रन बनाकर नॉट आउट रहे। पूरन ने एक बॉल पर छह रन बनाकर नॉट आउट रहे।
बैंगलोर की पारी, बेहतर शुरुआत
पहले बैंटिंग करने उतरी बैंगलोर की टीम की ओर से आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने चार ओवर में 38 रन जोड़े। पांचवें ओवर की पहली बॉल पर पडिक्कल 12 बॉल में 18 रन बनाकर आउट हो गये। उनको अर्शदीप ने निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया। आरोन फिंच क20 रन बनाकर मुरगन अश्विन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए। वॉशिंग्टन सुंदर जो 13 रन बनाकर अश्विन की बॉल पर जॉर्डन के हाथों कैच आउट हुए। शिवम दुबे 19 बॉल में 23 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। एबी डिविलियर्स दो रन बनाकर मोहम्मद शमी की बॉल पर दीपक हुड्डा के हाबॉल गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए। इसुरु उडाना 10 रन बनाकर और क्रिस मॉरिस 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद शमी ने लास्ट के ओवर में तीन छक्के और एक चौके समेत 24 रन लुटाए।