IPL 2020 RR vs KXIP: राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2020) के 13वें सीजन में रविवार को यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया। रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया।
यूएई।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2020) के 13वें सीजन में रविवार को यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया। रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया।
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाये। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 226 रन बनाकर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने इतने बड़े स्कोर का सफलता से पीछा किया है। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 106 और केएल राहुल ने 69 रन बनाये। स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने हाफसेंचुरी मारकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलायी।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल (106) और केएल राहुल (69) के दम पर निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाये। टारगेट पीछा करते हुए राजस्थान ने संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और राहुल तेवतिया की हाफ सेंचुरी के दम पर 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर 226 रन बनाकर चार विकेट से मैचजीत लिया। राजस्थान की टीम को जीत के लिए तीन ओवर में 50 से ज्यादा रन बनाने थे। संजू सैमसन आउट हो गये थे। राहुल तेवतिया स्ट्रगल कर रहे थे। शेल्डन कॉट्रेल ने ओवर किया और सामने थे राहुल तेवतिया। राहुल ने पहली चार बॉल पर चार छक्के जड़े। पांचवीं बॉल खाली चली गई, लेकिन लास्ट बॉल पर फिर से छक्का जड़कर राहुल तेवतिया ने मैच का रुख राजस्थान की ओर मोड़ दिया। राहुल तेवतिया इस ओवर में पांच सिक्स मारे।
पंजाब की पारी, राहुल और मयंक की दमदार शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को कैप्टन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने छह ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 60 रन जोड़े। इसके बाद भी दोनों ने 14 ओवर में 160 रन जोड़ दिए। 183 रन यह जोडी पर टूट गई, जब मयंक अग्रवाल 50 बॉल में 106 रन बनाकर आउट हो गये। पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने महज 26 बॉल में अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। इस में पांच सिक्स व चार फोर शामिल हैं। मयंक के बाद कैप्टन केएल राहुल ने 35 बॉल में एक सिक्गेंस व पांच फोर की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं, मयंक ने अगली 19 बॉल पर अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 45 बॉल में सात सिक्स ओर नौ फोर की मदद से आइपीएल का पहला सेंचुरी बनाया। केएल राहुल शानदार हाफ सेंचुरी पारी खेलने के बाद आउट हुए। उन्होंने 54 ब़ल पर सात छोर व एक सिक्स की मदद से उन्होंने 69 रन की पारी खेली। अंकित राजपूत की बॉल पर श्रेयस गोपाल को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए। लास्ट में बैंटिंग करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने नौ बॉल पर 13 जबकि निकोलस पूरन ने आठ बॉल 25 रन की नाबाद पारी खेली।
राजस्थान की पारी, स्मिथ और सैमसन की हाफ सेंचुरी
बड़े टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की ओर से स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने पारी की शुरुआती की। तीसरे ओवर में शेल्डन कॉटरेल ने जोस बटलर को आउट कर दिया। चार रन बनाकर वह सरफराज खान को अपना कैच दे बैठे। बटलर को आउट होने के बाद संजू सैमसन के साथ मिलकर स्मिथ ने छह ओवर में 69 रन जोड़ डाले। स्मिथ ने 26 बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाया। सात फोर और दो सिक्कीस मदद से उन्होंने हाफ सेंचुरी बनायी। सैमसन ने लगातार दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी जमाया है। उन्होंने 27 बॉल पर चार फोर व तीन सिक्स की मदद से उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी की। संजू सैमसन 85 रन की तूफानी पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गये। शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में राहुल तेवतिया ने पांट छक्के जड़े। 19वें ओवर की पहली बॉल पर रोबिन उथप्पा नौ रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रन की पारी खेलकर आउट हो गये। रियान पराग को मुरुगन अश्विन ने जीरो पर चलता किया।