IPL2023 SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया
आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में SRH ने हेनरिक क्लासेन की सेंचुरी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाये। इसके जवाब में RCB ने विराट कोहली के सेंचुरी और फाफ और उनके बीच हुई 172 रन की पार्टनरशीप की बदौलत चार बॉल शेष रहते ये मैच अपने नाम कर लिया।
- हेनरिक क्लासेन के 100 पर भारी पड़ा विराट कोहली का सेंचुरी
हैदराबाद। आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में SRH ने हेनरिक क्लासेन की सेंचुरी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाये। इसके जवाब में RCB ने विराट कोहली के सेंचुरी और फाफ और उनके बीच हुई 172 रन की पार्टनरशीप की बदौलत चार बॉल शेष रहते ये मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: सनकी युवक ने रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर को चाकू मार जख्मी किया, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
बैंगलोर की तेज शुरुआत
टारेगट का पीछा करते हुए बैंगलोर ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दमदार शुरुआत दिलाई। कोहली और डुप्लेसी 172 रन की पार्टनरशीप के बाद आउट हो गये। इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने विजयी रन जड़कर आरसीबी को बहुमूल्य दो अंक दिलाये। फाफ ने 47 बॉल में 71 रन और विराट कोहली ने 63 बॉल में 100 रन बनाये। कोहली ने सिक्स लगाकर आईपीएल करियर का छठा सेंचुरी पूरा किया। कोहली 100 रन बनाकर भुवनेश्वर की बॉल पर आउट हुए। वहीं, डु प्लेसिस ने 71 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल (पांच) और ब्रेसवेल (चार) नाबाद लौटे। भुवनेश्वर और नटराजन को एक-एक विकेट मिला।आरसीबी इस जीत के बाद 14 अंक अर्जित करके अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। सनराइजर्स 13 मैचों में सिर्फ आठ अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।
हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए हेनरिक क्लासेन के सेंचुरी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाये। हेनरिक क्लासेन 51 बॉल में आठ चौकों और छह छक्कों की सहायता से 104 रन बनाकर आउट हुए। मेजबान टीम ने टॉस हारकर पहले बैंटिंग करते हुए सधी हुई शुरुआत की, लेकिन पांचवें ओवर में माइकल ब्रेसवेल की बदौलत दो विकेट गंवा दिये। अभिषेक शर्मा 14 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पिछले ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ने वाले राहुल त्रिपाठी 12 बॉल पर 15 रन बनाकर ब्रेसवेल का दूसरा शिकार हो गये। इसके बाद क्लासेन ने कैप्टन एडेन मार्करम के साथ मिलकर पारी को संभाला। मार्करम 13वें ओवर में शाहबाज का शिकार होने से पहले 20 बॉल पर 18 रन ही बना सके। लेकिन इससे पहले उनके और क्लासेन के बीच 76 रन की पार्टनरशीप हुई। इस बीच, क्लासेन ने अपनी आतिशी पारी में 50 रन का आंकड़ा 24 बॉल पर छुआ। मार्करम के आउट होनेके बाद क्लासेन को हैरी ब्रूक का साथ मिल गया। दोनों ने 36 बॉल पर 74 रन की पार्टनरशीप कर डाली। क्लासेन 49 बॉल पर सेंचुरी पूरा करनेके बाद हर्षल पटेल की छका देनेवाली धीमी गेंद पर बोल्ड हो गये। ब्रूक 19 बॉल पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
आरसीबी ने लास्ट तीन ओवरों में मैच को अपनी ओर खींचते हुए मात्र 26 रन दिये। सनराइजर्स को 200 रन के पार नहीं पहुंचने दिया। लास्ट ओवर में सिर्फ चार रन देनेवाले मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में कुल 17 रन देकर एक विकेट लिया। ब्रेसवेल ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाये। शाहबाज (चार ओवर, 38 रन) और हर्षल (चार ओवर, 37 रन) नेएक-एक विकेट अपने नाम किया।