धनबाद में 27 अप्रैल को 221 कोरोना संक्रमित मिले, तीन की मौत, 161 स्वस्थ हुए
कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार 27 अप्रैल को 221 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। 161 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं।
- चार रिसोर्ट को आईसीयू बेड तैयार रखने का निर्देश
- पार्क क्लिनिक को कोरोना संक्रमितों के इलाज की अनुमति
- आम जन भी निसंकोच कर सकते हैं कंट्रोल रूम से संपर्क
- ऑक्सीजन मैनीफोल्ड की उपायुक्त कर रहे हैं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार 27 अप्रैल को 221 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। 161 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं।
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,318 हो गयी है। इनमें से 9459 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 197 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 1662 एक्टिव केस हैं।
921 रेल पैसेंजर्स की जांच में 33 पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 921 पैसेंजर्स की जांच के क्रम में 33 यात्री पॉजिटिव मिले। साथ ही बस अड्डे पर 154 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।
चार रिसोर्ट को आईसीयू बेड तैयार रखने का निर्देश
डीसी ने मंगलवार को सर्किट हाउस स्थित वॉर रूम में वेडलॉक ग्रीन्स, विवाना, पार्कलेन तथा किंग्स रिसोर्ट के प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने रिसोर्ट संचालकों से कहा कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आपदा की इस घड़ी में सभी रिसोर्ट में 10 से 20 ऑक्सीजन सपोर्ट फैसिलिटी को तैयार रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर वहां लोगों का उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा 2-3 दिनों के बाद पुनः एक बार रिसोर्ट संचालकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी। बैठक में वेडलॉक ग्रीन्स के सुमन चक्रवर्ती, विवाना के विश्वजीत चौबे, पार्क लेन से रत्नेश एवं विक्रांत वर्मा तथा किंग्स रिसोर्ट के अभिषेक बर्मन शामिल थे।
पार्क क्लिनिक को कोरोना संक्रमितों के इलाज की अनुमति
हीरापुर, पार्क मार्केट स्थित पार्क क्लिनिक को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार करने की अनुमति प्रदान की गई है।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, जिले में निजी चिकित्सालयों की भागीदारी के साथ मरीजों को उपचार उपलब्ध करा रहा है।उन्होंने बताया कि पार्क क्लिनिक के भौतिक सत्यापन के दौरान उन्होंने आईसीयू एवं नॉन आईसीयू कोविड वार्ड में उपचार की अनुमति देने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा विचार किया गया और विचार के पश्चात पार्क क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से 9 आईसीयू एवं 5 नन आईसीयू ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की अनुमति प्रदान की गई है।
अनुमति प्रदान करने के साथ पार्क क्लिनिक को सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड रांची के द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। डॉ हरेंद्र सिंह, निश्चेतक, पार्क क्लिनिक को मेडिकल नोडल पदाधिकारी व श्री अजय कुमार सिन्हा, यूएचएस, बसेरिया को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। मेडिकल नोडल पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी प्रतिदिन संध्या 3:00 बजे तक अस्पताल में इलाज हेतु बेड की व्यवस्था तथा रियल टाइम बेसिस पर इसकी सूचना कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी सुशांत मुखर्जी को उपलब्ध करायेंगे।
आम जन भी निसंकोच कर सकते हैं कंट्रोल रूम से संपर्क
जिला अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हो या उन्हें ऐसा लगता हो कि वह कोविड संक्रमित हो सकते हैं। वैसे व्यक्ति निःसंकोच नियंत्रण कक्ष के संपर्क सूत्र- 0326-7961726/ 7961004 पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। फोन करने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने आज कहा कि समीक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि कई व्यक्ति संक्रमण के लक्षण दिखने के बावजूद भी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं तथा अपना इलाज स्वयं कर रहे हैं। स्थिति बिगड़ने पर गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचने पर उनका उपचार करने में कठिनाई हो रही है। जिस कारण वैसे पेसेंट की डेथ रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ऑक्सीजन मैनीफोल्ड की उपायुक्त कर रहे हैं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिले के एसएनएमएमसीएच कैथ लैब, सेंट्रल अस्पताल एवं सदर अस्पताल के ऑक्सीजन मैनीफोल्ड की सीसीटीवी कैमरे से उपायुक्त स्वयं वॉर रूम से निगरानी कर रहे है।
इसकी जानकारी देते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिले के एसएनएमएमसीएच कैथ लैब, सेंट्रल अस्पताल एवं सदर अस्पताल के ऑक्सीजन मैनीफोल्ड की सतत निगरानी जरूरी है। इसलिए तीनों जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। सर्किट हाउस स्थित वॉर रूम से ऑक्सिजन सप्लाई की निगरानी की जा रही है। निगरानी के क्रम में वहां तैनात दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं। धैर्य रखें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद हर पेसेंट को बेहतर उपचार देने के लिए कृत संकल्प है। लगातार स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील है।