बिहारः शराब पीने व अवैध वसूली में एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत पांच डिसमिस
बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने जब्त गाड़ी से झारखंड के होटल में जाकर शराब पीने और अवैध वसूली के आरोप में एक्साइज इंस्पेक्टर, दो इंस्पेक्टर समेत पांच कर्मियों को डिसमिस कर दिया है। अन्य मामले में सात अन्य उत्पाद कर्मियों को वेतनवृद्धि रोकने की सजा दी गयी है।

- सात स्टाफ के वेतनवृद्धि पर रोक
पटना। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने जब्त गाड़ी से झारखंड के होटल में जाकर शराब पीने और अवैध वसूली के आरोप में एक्साइज इंस्पेक्टर, दो इंस्पेक्टर समेत पांच कर्मियों को डिसमिस कर दिया है। अन्य मामले में सात अन्य उत्पाद कर्मियों को वेतनवृद्धि रोकने की सजा दी गयी है।
नवादा के रजौली समेकित जांच चौकी पर तैनात दो सब इंस्पेक्टर श्याम टुडु, रंजीत कुमार और कांस्टेबल सुशील कुमार पर शराब के अवैध परिवहन मामले में जब्त की गाड़ी का इस्तेमाल कर झारखंड के दिबौरा में जाकर होटल में शराब का सेवन करने का आरोप है। तीनों पर अपने कर्तव्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने व शो कॉज पूछे जाने पर जवाब नहीं देने का आरोप भी लगा है। इस मामले में तीनों को डिसमिस कर दिया गया है। कांस्टेबल राजकुमार पर शराब के साथ जब्त बाइकका चक्का खोल कर अपनी बाइक में लगाने का आरोप प्रमाणित हुआ। इसके बाद उसपर पांच वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने का दंड लगाया गया है।
कैमूर में अवैध वसूली करने वाले इंस्पेक्टर-कांस्टेबल की गयी नौकरी
कैमूर में पोस्टिग के दौरान वाहन जांच के नाम पर भय दिखा कर अवैध वसूली के मामले में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और कांस्टेबल सन्नी कुमार को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है। आरोप है कि दुर्गावती पुलिस स्टेशन एरिया के पिपरा मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान उन्होंने भय दिखा कर अवैध वसूली की। डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग के दौरान यह आरोप प्रमाणित हुआ।
डोभी में पोस्ट छह कर्मियों की दो वेतनवृद्धि पर रोक
डोभी जांच चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रुबी कुमारी सहित पांच कांस्टेबल सुजीत कुमार पासवान, सुधांशु कुमार सुमन, कृष्णा कुमार सिंह, राजीव कुमार और संतोष कुमार की दो वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी गयी है। सभी पर डोभी जांच चौकी पर पोस्टिंग के दौरान एक कार को गांजा के साथ पकड़ने के बावजूद छोड़ने का आरोप है। डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग में इनपर पैसों के लेन-देन का आरोप है।