Ind vs Eng: इंडिया ने पारी और 25 रन से जीता चौथा टेस्ट, सीरीज में 3-1 से इंग्लैंड को हराया
इंडिया ने चौथए टेस्ट में इंगलैंड को पारी और 25 रनों से पराजित कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का लास्ट मैच खेला गया।
- इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची
नई दिल्ली। इंडिया ने चौथए टेस्ट में इंगलैंड को पारी और 25 रनों से पराजित कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का लास्ट मैच खेला गया। इस मैच में इंडिया को पहली पारी में 160 रन की लीड मिली थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 135 रन पर ऑलआउट हो गई। उसे पारी व 25 रन से हार मिली। इस जीत के साथ इंडियाने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज कर ली। साथ ही इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई।
मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को आउट करने में सबसे बड़ी भूमिका आर अश्विन और अक्षर पटेल ने निभाई। दोनों ने पांच-पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से डेनियर लॉरेंस ने 50 रन की पारी खेली। अन्य बैंट्समन विफल रहे। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाये थे। जबकि टीम इंडिया ने पहली पारी में 365 रन बनाये थे। वहीं इंग्लैंड दूसरी पारी में 135 पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की दूसरी पारी, 135 रन पर आउट हुई टीम
160 रन की बढ़त का पीछा करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। आर अश्विन ने लगातार दो बॉल पर दो बैट्समन को आउट किया। अश्विन ने पहले जैक क्रॉले को पांच रन के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। फिर अगली ही गेंद पर जॉनी बेयरेस्टो को भी रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर जीरो पर पवेलियन भेज दिया। तीसरा विकेट डॉम सिब्ले के रूप में गिरा जो तीन रन बनाकर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।बेन स्टोक्स ने पिछली पारी में हाफ सेंचुरी लगाया था,लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ दो रन पर वो अक्षर पटेल की बॉल पर विराट कोहली के हाथों लपके गये। पांचवीं सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई, जिन्होंने ओली पोप को 15 रन के निजी स्कोर पर रिषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। जो रूट छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें आर अश्विन ने 30 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट किया। अक्षर पटेल की बॉल पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने एक लाजवाब कैच लेकर विकेटकीपर बैंट्समन बेन फोक्स को वापस भेजा। अक्षर ने फोक्स और लॉरेंस के बीच की साझेदारी को तोड़ इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका दिया। इसके ठीक बाद इस बॉलर ने डॉम बेस को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। जैक लीच दो रन बनाकर आउट हुए। डेनियल लॉरेंस 50 रन बनाकर आर अश्विन की बॉलपर क्लीन बोल्ड हो गये।
इंडिया की पारी, पंत का सेंचुरी
मैच के तीसरे दिन इंडियन बैट्समन वॉशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशीप की। दोनों ने 100 रन की साझेदारी भी पूरी की। अक्षर पटेल 43 रन बनाकर रन आउट हो गये। वह अपने पहले टेस्ट हाफ सेंचुरी से चूक गये। नौवें विकेट के रूप में इशांत शर्मा पवेलियन लौटे, जो बेन स्टोक्स की गेंद पर lbw आउट हो गये। मोहम्मद सिराज लास्ट विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह दूसरे छोर पर वॉशिंग्टन सुंदर 96 रन बनाकर नाबाद रहे। वह अपने टेस्ट करियर के पहले सेंचुरीसे चूक गये। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग चुनी थी। इंगलैंड की टीम 205 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन के आखिर में और दूसरे दिन जमकर बैंटिंग की। रिषभ पंत ने दमदार शतक ठोका, जबकि वॉशिंग्टन सुंदर ने हाफ सेंचुरी जड़ा। वहीं, रोहित शर्मा 49 रन बनाकर आउट हो गये। लेकिन उन्होंने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था।