India-PakistanLove Story: सचिन के लिए पाक महिला सीमा ने मांसाहारी भोजन छोड़ा, जीवन साथी माना
पाकिस्तानी महिला सीमा दैहर वापस अपने देश नहीं जायेगी। उसने इंडियन सचिन मीणा को ही अपना जीवन साथी बना लिया है। बेल पर जेल से बहार आने के बाद सीमा हैदर ने सनातन धर्म अपनाते हुए मांसाहारी भोजन करना छोड़ दिया है।
- सास-ससुर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला सीमा दैहर वापस अपने देश नहीं जायेगी। उसने इंडियन सचिन मीणा को ही अपना जीवन साथी बना लिया है। बेल पर जेल से बहार आने के बाद सीमा हैदर ने सनातन धर्म अपनाते हुए मांसाहारी भोजन करना छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : गंगा आरती की तर्ज पर बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का किया जायेगा आयोजन
सीमा ने गले में राधा कृष्ण का पटका डालकर विधि विधान से पूजा करने के बाद अपने सास-ससुर के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। सीमा हैदर ने बताया कि अब वह मांसाहारी भोजन का सेवन जिंदगी में कभी नहीं करेगी। शुद्ध शाकाहारी खाने को अपनी दिनचर्या में शामिल करेगी। सचिन मीणा के दादा विशंभर ने मीडिया के सामने कहा कि उसको अपने पोते पर गर्व है कि वह सरहद पार से बहु लेकर आया है।सीमा हैदर अब पूरी तरह सेएक हिंदू महिला के रंग में रंग गई है। सीमा गले में ‘राधे-राधे‘ लिखा लाल रंग का दुपट्टा डालकर अपने दिन की शुरुआत घर में बने छोटे से मंदिर में और तुलसी की पूजा के साथ कर रही है। प्रतिदिन सचिन के माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेती है। सचिन के परिजनों ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की औरतें और पुरुष भी सीमा देखने आ रहे हैं। वहीं, सचिन के परिवार की माली हालत को देखतेहुए कुछ लोगों ने उनकी आर्थिक सहायता भी की।
पाकिस्तान से नेपाल-दुबई के रास्ते पहुंचे भारत
पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर पब्जी गेम (PUBG Game) खेलने के दौरान रबूपुरा कस्बा में रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आ गई थी। दोनों में लव अफेयर होने के बाद सीमा 13 मई को अवैध तरीके से दुबई से नेपाल, फिर नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करके अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा में आकर रहने लगी थी।लगभग डेढ़ महीने बाद रबूपुरा पुलिस ने सीमा हैदर उसके प्रेमी सचिन को अरेस्ट किया था। दोनों को शुक्रवार की शाम दोनों को बेल मिल गई थी। कोर्ट ने केस की सुनवाई पूरी होने तक सीमा के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।
सीमा हैदर ने सचिन के लिए काट ली थी हाथ की नसें
सीमा ने बताया कि वह अक्सर देर रात तक सचिन से फोन पर बातचीत करती थी। सचिन के नाराज होने पर वह कई बार अपने हाथ की नसें भी काट चुकी है। नेपाल से भारत आनेके दौरान बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ के समय उसने सचिन को अपना पति बताया था।
गुलाम हैदर लोगों को कर रहा है गुमराह: सीमा
सीमा ने अपने पति गुलाम हैदर द्वारा दुबई से जारी किये गये वीडियो पर कहा कि वह बेहद शातिर है। झूठ बोलकर सभी को गुमराह कर रहा है। सीमा ने कहा कि काफी समय पहले ही गुलाम हैदर ने बच्चों और उसको पाकिस्तान में अपने हाल पर छोड़ दिया था। अब वह झूठ बोलकर बच्चों और मुझे पाकिस्तान बुलाना चाहता है, ताकि उसकी हत्या कर सके। उसने कहा कि वह भारत में सचिन और अपने बच्चों के साथ बेहद खुश है। लंबेअरसे के बाद उसे इतनी खुशी मिली है। वह अपनी पूरी जिंदगी भारत में रहकर सचिन के साथ गुजारना चाहती है।
वहीं सचिन मीणा ने कहा कि नेपाल में सीमा की मर्जी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उसकी शादी हो चुकी है। सीमा धर्म परिवर्तन कर चुकी है। उसकी पत्नी है, इसलिए अब सीमा के बच्चे भी उसके हुए। चारों बच्चों की जिम्मेदारी वह खुद उठायेगा। सीमा और बच्चे उसे अपनी जान से भी ज्यादा प्यारे हैं। सचिन का कहना है कि अपने जीते जी वह सीमा को पाकिस्तान नहीं जाने देगा।