बोकारो में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेल के प्रोपोजल पर मिनिस्टरी ने दी मंजूरी
बोकारो में 20 एकड़ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। । सेल ने जमीन की स्वीकृति दे दी है।सेल के प्रोपोजल पर मिनिस्टरी की मुहर लग गयी है। झारखंड में रांची और जमशेदपुर के बाद यह तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।
- सेल ने 20 एकड़ जमीन देने की दे दी है स्वीकृति
बोकारो। बोकारो में 20 एकड़ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। । सेल ने जमीन की स्वीकृति दे दी है।सेल के प्रोपोजल पर मिनिस्टरी की मुहर लग गयी है। झारखंड में रांची और जमशेदपुर के बाद यह तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।
संभावना जताई जा रही है कि साल के मध्य तक स्टेडियम निर्माण का कार्य भी शुरू हो जायेगा। जमीन के चयन एवं मूल्य से संबंधित प्रोपोजल झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को भेजा जायेगा। जेएससीए से पैसा मिलने के बाद जमीन का हस्तांतरण सेल जेएससीए को कर कर देगा। संभावना है कि यह हस्तांतरण पैसा लेकर या फिर एचईसी की तर्ज पर भी हो सकता है। क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर 250 करोड़ रुपये की मंजूरी पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कर चुका है।
यह निर्णय बोकारो एमएलए बिरंची नारायण के साथ सेल अध्यक्ष सोमा मंडल व बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंद्रु प्रकाश के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है।यह स्टेडियम झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) बनवायेगा। स्टेडियम बनकर तैयार होने में लगभग 250 करोड़ रुपया बीसीसीआई की तरफ से देने की बात है। क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित 20 एकड़ जमीन विस्थापित कॉलेज, बालीडीह के पास चिन्हित की गयी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की तरफ से वर्ल्ड लेवल स्टेडियम का निर्माण करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जमीन मांगी गयी थी। बोकारो एमएलएबिरंची नारायण स्टेडियम के निर्माण के लिए लगातार पहल करते रहे हैं। बिरंची नारायण नेवर्ष 2019 में ही बीएसएल से स्टेडियम के लिए जमीन देने का अनुरोध किया गया था। बिरंची नारायण ने दिल्ली में सेल अध्यक्ष सोमा मंडल से मुलाकात की थी।