Jharkhand Assembly:JMM MLA रबींद्रनाथ महतो फिर बने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष
नाला से जेएमएम एमएलए व पूर्व विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ।विधानसभा में मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन रबींद्रनाथ महतोके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित किए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसका झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने समर्थन किया। उनका यह प्रस्ताव सदन में ध्वनिमत से पारित हो गया।
- बाबूलाल मरांडी, सरयू राय, जयराम आदि भी बने प्रस्तावक
- ध्वनिमत से चुने गये अध्यक्ष
- आज विधानसभा में होगा गवर्नर का अभिभाषणा
- आयेगा अनुपूरक बजट
रांची। नाला से जेएमएम एमएलए व पूर्व विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ।विधानसभा में मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन रबींद्रनाथ महतोके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित किए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसका झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने समर्थन किया। उनका यह प्रस्ताव सदन में ध्वनिमत से पारित हो गया।
यह भी पढ़ें:Bihar:निर्दलीय कैंडिडेट वंशीधर बृजवासी ने जीता तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से MLC चुनाव
प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। प्रोटेम स्पीकर के अनुरोध पर सीएम हेमंत सोरेन तथा बीजेपी एमएलए बाबूलाल मरांडी अध्यक्ष को आसन तक लेकर आये। रबींद्रनाथ महतो के विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष ने भी उनके पिछले कार्यकाल की सराहना की। सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। सभी ने कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में सरल स्वभाव, धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सदन का संचालन किया था। वे इस कार्यकाल में भी अपने संसदीय कार्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर एक नजीर पेश करेंगे।
इससे पहले, सोमवार को रबींद्रनाथ महतो ने विधानसभाध्यक्ष पद के लिए सात सेट में अपना नामांकन किया था। पहले सेट में हेमंत सोरेन, दूसरे में राधाकृष्ण किशोर, तीसरे में सुरेश पासवान, चौथे में अरूप चटर्जी, पांचवें में बाबूलाल मरांडी, छठे में सरयू राय तथा सातवें में जयराम महतो प्रस्तावक बने थे। वहीं, सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों ने समर्थन किया था। सभी सेट में नामांकन वैध पाया गया।
रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरे कार्यकाल में विधानसभाध्यक्ष चुने जानेवाले झारखंड विधानसभा के पहले सदस्य हैं। इधर, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बुधवार को हेमंत सरकार अपना बहुत साबित करेगी। बुधवार को ही गवर्नर का अभिभाषण होगा तथा अनुपूरक बजट पेश होगा। गुरुवार को अंतिम दिन गवर्नर के अभिभाषण तथा अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी तथा अनुपूरक बजट पारित किया जायेगा।