जम्मू-कश्मीर: DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर मर्डर, पुलिस को नौकर पर संदेह

जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) हेमंत के लोहिया (57) की बॉडी सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर से बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में घर के नौकर पर मर्डर  करने का संदेह जताया जा रहा है। नौकर अभी फरार है। हालांकि पुलिस अभी कुछ नहीं बोल रही है। 

जम्मू-कश्मीर: DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर मर्डर, पुलिस को नौकर पर संदेह
  • बॉडी को जलाने का भी हुआ प्रयास
  • घर का नौकर फरार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) हेमंत के लोहिया (57) की बॉडी सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर से बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में घर के नौकर पर मर्डर  करने का संदेह जताया जा रहा है। नौकर अभी फरार है। हालांकि पुलिस अभी कुछ नहीं बोल रही है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: राजगंज के बिजनसमैन ज्योति रंजन की मर्डर करने वाले शूटर आरा से अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
बताया जा रहा है कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की मर्डर धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। उनका नौकर लापता है। इसलिए मर्डर का शक उसके ऊपर ही जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लोहिया के बॉडी का पंचनामा देर रात जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) में पहुंचाया गया।
पुलिस नौकर की तलाश भी शुरू कर दी गई है। डीजी जेल जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला में रहते थे। यहीं पर घर के अंदर उनकी बॉडी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

अगस्त में हुई थी डीजी रेल के पद पर तैनाती
आइपीएस अफसर एचके लोहिया को दो महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर के कारागार विभाग का नया डीजीपीनियुक्त किया गया था।इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये हैं। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह जम्मू पहुंचे है। उनके यहां रहने के दौरान ही इतनी बड़ी वारदात हुई है। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दोपहर में ही बारामूला में कुछ आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर को टारगेट किलिंग का शिकार बनाना चाहा। आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी लेकिन बैंक मैनेजर किसी तरह हमले में बच गये थे।
घर का नौकर फरार
डीजीपी  दिलबाग सिंह ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने कहा कि जसीर के रूप में पहचाने गये उसके घरेलू नौकर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। फिलहाल नौकर फरार है। डीजीपी कहा कि संदिग्ध ने लोहिया के शरीर को आग लगाने का भी प्रयास किया। 
बॉडी पर जलने के निशान
जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी मुकेश सिंह ने जम्मू के बाहरी इलाके में उदयवाला में घर का दौरा कर कहा कि 1992 बैच के आईपीएस अफसर लोहिया के शरीर पर जलने के निशान मिले और उनका गला कटा हुआ पाया गया था। घटना स्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में कुछ तेल लगाया होगा जिसमें कुछ सूजन दिखाई दे रही थी।