जमशेदपुर : बैंक ऑफ इंडिया डकैती और बिष्टुपुर लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने दो क्रिमिनलों को किया अरेस्ट
जमशेदपुर पुलिस ने मानगो में बैंक ऑफ इंडिया में हुए डकैती तथा बिष्टुपुर कैनरा बैंक के समीप हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल इंटर स्टेट गैंग के दो क्रिमिनलों भागवत ठाकुर बिहार के वैशाली जिले के महुआ पुलिस स्टेशन एरिया के विष्णुपुर व खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ सोनू उर्फ संतोष दरभंगा के खैरा पुलिस स्टेशन एरिया को अरेस्ट किया है। यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में दी है।
- BOI में 33 लाख कैश एवं दो किलो गोल्ड तथा बिष्टुपुर में ज्वेलर्स से 32 लाख कैश की हुई थी लूट
जमशेदपुर। जमशेदपुर पुलिस ने मानगो में बैंक ऑफ इंडिया में हुए डकैती तथा बिष्टुपुर कैनरा बैंक के समीप हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल इंटर स्टेट गैंग के दो क्रिमिनलों भागवत ठाकुर बिहार के वैशाली जिले के महुआ पुलिस स्टेशन एरिया के विष्णुपुर व खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ सोनू उर्फ संतोष दरभंगा के खैरा पुलिस स्टेशन एरिया को अरेस्ट किया है। यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में दी है।
यह भी पढ़ें:Shoot Out In Bihar : बेगूसराय शूट आउट मामले में दो क्रिमिनल समस्तीपुर में अरेस्ट ! सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
ओलीडीह थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा बैंक डकैती तथा बिष्टुपुर थाना अंतर्गत 32 लाख रुपये लूट कांड का उद्भेदन कर एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। @JharkhandPolice @Lathkar_IPS @DIGKOLHAN pic.twitter.com/rMg9MUA1iA
— Jamshedpur Police (@Jsr_police) September 14, 2022
बैंक डकैती में शामिल तीन क्रिमिनल लूटे गये रुपये एवं ज्वेलरी तथा बिष्टुपुर में ज्वेलर्स से लूटी गयी 32 लाख की कैश लेकर विदेश भाग चुके हैं। इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस इंटरपोल की मदद ले रही है। पुलिस ने दोनों कांड व गैंग का खुलासा कर कंटेनर व बाइक के बरामद किया है। इस क्रिमिनल गैंग ने जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह पुलिस स्टेशन एरिया के डिमना रोड के बैंक आफ इंडिया में 18 अगस्त को 34 लाख रुपये कैश और लगभग सवा करोड़ की गोल्ड की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस गैंग के भागवत ठाकुर और खगेन्द्र नारायण सिंह उर्फ सोनू को अरेस्ट किया गया है। जबकि गैंग से जुड़े एक क्रिमिनल रिंकू सिंह को पुलिस 27 अगस्त को ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। हालांकि गोल्ड व कैश बरामद नही हो पाया है। पुलिस इसकी बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है। आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक और एक कंटेनर दो मोबाइल बरामद किये गये है। बैंक डकैती के बाद सभी अपराधी भागवत ठाकुर के कंटेनर में छुपकर भाग निकले थे। कंटनेर बंगाल से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने इस लूट कांड में कंटेनर ड्राइवर को भुगतान किये गये 20 हजार रुपये में से 5950 रुपया बरामद कर लिया है।
बिष्टुपुर कैनरा बैंक के समीप लूट में भी शामिल था गैंग
बिष्टुपुर कैनरा बैंक की गेट के पास 14 फरवरी को बिष्टुपुर के एक ज्वेलर्स के स्टाफ से 32 लाख की लूट हो गई थी। 32 लाख की लूट मामले में भी भागवत व खगेंद्र के गैंगका ही हाथ है। यह गैंग बंगाल, ओडिशा, राजस्थान के अलबर, गुजरात समेत कई स्टेट में बैंक डकैती को अंजाम दे चुका है। धनबाद में मुथुट फिनकॉर्प डकैती के प्रयास के पकड़े गया आसिफ बिहार के समस्तीपुर जिले के चकनूर और गुंजन उर्फ राहुल कुमार उर्फ मछली लखीसराय जिला के बड़हिया के बीरूपुर पुलिस स्टेशन एरिया शायरबीघा का निवासी है। दोनों से पूछताछ में कई जानकारी जमशेदपुर पुलिस को मिली थी। गैंग का मास्टर माइंड बिहार के बेउर जेल में बंद राजीव सिंह उर्फ पुल्लु है। घटना में लूटी हुई राशि के साथ तीन क्रिमिनल इंडिया छोड़ विदेश भाग चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किये जा रहे है।
धनबाद मुथुट फिनकॉर्प डकैती में इसी गैंग का हाथ
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों क्रिमिनलों पिछले दिनों धनबाद के मुथुट फिनकॉर्प में डकैती की कोशिश में इसी गैंग के लोग शामिल थे। घटना के दौरान पुलिस एनकाउंटर में एक क्रिमिल मारा गया था। पुलिस द्वारा पकड़े गये दो क्रिमिनलों ने पूछताछ में जमशेदपुर में बैंक डकैती एवं ज्वेलर्स से हुई लूट गैंग के लोगों के शामिल होने की जानकारी दी थी। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 18 अगस्त 2022 को बैंक ऑफ इंडिया की उलीडीह ब्रांच डकैती में सात लोग शामिल थे। सातों क्रिमिनल बिहार से कंटेनर से जमशेदपुर पहुंचे थे। नेशनल हाइवे पर कंटेनर खड़ा करके सभी बाइक से बैंक पहुंच लूटपाट कीघटना को अंजाम दिया। इसके बाद सभी क्रिमिनल बाइक से कंटेनर के पास पहुंचे। सभी उक्त कंटेनर से पश्चिम बंगाल पहुंचे एवं अन्य स्थानों पर चले गये। बैंक में 33 लाख कैशव सवा दो किलो सोना की डकैती की गई थी।
गैंग का मास्टर माइंड बेउर जेल में है बंद
एसएसपी ने बताया कि सभी क्रिमिनल बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर एवं अन्य इलाकों के रहने वाले हैं। यह इंटर स्टेट गैंग घटना को अंजाम देने के बाद ये अलग-अलग रास्तों से शहर से फरार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि शहर की उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम दिलाने वाला गैंग लीडर पटना के बेउर जेल में बंद है। उसके कहने पर ही उसके गुर्गे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उलीडीह बैंक डकैती में शामिल एक क्रिमिनल रिंकू सिंह को बीते 27 अगस्त को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। उससे पूछताछ के आधार पर अन्य क्रिमिनलों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस रेड कर उक्त दोनों क्रिमिनलों को दबोचा है।