झरिया MLA पूर्णिमा सिंह ने की CM हेमंत सोरेन से मुलाकात, झमाडा के त्रुटिपूर्ण पानी बिल और बकाये बिल पर चर्चा

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात किया। विधानसभा में अवस्थित सीएम के कक्ष में एमएलए सीएम को  ने झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) की ओर से क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं को त्रुटिपूर्ण पानी का बिल देने, बकाया राशि पर सरचार्ज, मूल राशि पर 5 प्रतिशत ब्याज लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर अवगत कराया।

झरिया MLA पूर्णिमा सिंह ने की CM हेमंत सोरेन से मुलाकात, झमाडा के त्रुटिपूर्ण पानी बिल और बकाये बिल पर चर्चा
सीएम से मिली झरिया एमएलए।

रांची। झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात किया। विधानसभा में अवस्थित सीएम के कक्ष में एमएलए सीएम को  ने झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) की ओर से क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं को त्रुटिपूर्ण पानी का बिल देने, बकाया राशि पर सरचार्ज, मूल राशि पर 5 प्रतिशत ब्याज लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर अवगत कराया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : BRP-CRP के मानदेय में बढ़ोतरी व सेवा शर्त नियमावली का CM ने दिया आश्वासन 


झरिया एमएलए ने कैंप का आयोजन कर जल उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए पानी के बिल की बकाया राशि का किस्तों में भुगतान, विलंब शुल्क और ब्याज की राशि माफ करने का भी आग्रह सीएम से किया। सीएम ने झमाड़ा को आवश्यक निर्देश देने के लिए विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया।

झरिया एमएलए ने ट्वीट कर बताया कि झमाडा,धनबाद द्वारा त्रुटिपूर्ण जल विपत्र,बकाया राशि पर सरचार्ज,मूल राशि पर पांच परसेंट ब्याज आदि क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं पर थोपे जाने पर सीएम को अवगत कराया। साथ ही कैंप का आयोजन कर जल उपभोक्ताओं को राहत दिलाने हेतु जल विपत्र के बकाया राशि का किस्तों में भुगतान,विलंब शुल्क तथा ब्याज की राशि माफ करने हेतु आग्रह किया। सीएम ने लोगो की पीड़ा समझते हुए झमाड़ा को आवश्यक निर्देश देने हेतु विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया।