Jharkhand 1000 crores Illegal Mining Case : मनी लांड्रिंग के आरोपी दाहू यादव का उत्पात, मालवाहक जहाज में किया छेद
झारखंड में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग मामले में मनी लांड्रिंग का आरोपित दाहू यादव पुलिस रिकार्ड में फरार है। दाहू अपने क्षेत्र में लगातार किसी ने किसी रुप में एक्टिव है। दाहू यादव ने 15 जून की रात लगभग दो अपने प्रतिद्वंद्वी की मालवाहक जहाज डूबोने की कोशिश की।
- क्रू सदस्यों को कब्जे में लिया
- पुलिस की नजर में है फरार
- साहिबगंज के मुफ्फसिल पुलिस ने नहीं किया एफआइआर
- ऑनलाइन FIR के लिए दिया आवेदन
रांची। झारखंड में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग मामले में मनी लांड्रिंग का आरोपित दाहू यादव पुलिस रिकार्ड में फरार है। दाहू अपने क्षेत्र में लगातार किसी ने किसी रुप में एक्टिव है। दाहू यादव ने 15 जून की रात लगभग दो अपने प्रतिद्वंद्वी की मालवाहक जहाज डूबोने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें:Amisha Patel: अमीषा पटेल ने रांची सिविल कोर्ट में किया सरेंडर, चेक बाउंस मामले में मिली बेल
दाहू यादव प ED भी रख रही नजर
मालवाहक जहाज डूबोने की कोशिश मामले में जहाज की सुरक्षा में कार्यरत रवि उर्फ टुन्नी यादव ने साहिबगंज के मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की है। वहां एफआइआर दर्ज नहीं होने पर उसने ऑनलाइन एफआइआर भी कराई है। ईडी को भी इसकी जानकारी दी गई है। अब ईडी भी दाहू यादव की इन गतिविधियों पर नजर रख रही है।
यह है मामला
रवि उर्फ टुन्नी यादव ने पुलिस को दिये गये कंपलेन में बताया है कि गुरुवार की रात वह व जहाज के अन्य क्रू सदस्य अपनी ड्यूटी पर थे। क्रू सदस्यों में समदा निवासी रमेश यादव, पुरानी साहिबगंज निवासी संजय यादव, जहाज के ड्राइवर व उनके सहयोगी थे। रात लगभग दो बजे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव, उसके दोनों भाई सुनील यादव व मुनीम यादव, बेटा राहुल यादव, जुलाई यादव, राजीव यादव उर्फ राजीव मामा, छविनाथ यादव, संजय प्रसाद यादव उर्फ करिया, रामदरस यादव, भीम यादव, आकाश यादव व अन्य तीन-चार लोग घातक शस्त्र राइफल, बंदूक, कट्टा व गैस कटर तथा सिलेंडर के साथ जहाज पर चढ़ गये।
गैस कटर से जहाज में कर दिया छेद
आरोपितों ने जहाज पर चढ़ते ही भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जहाज पर तैनात सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। दाहू यादव ने अपने सहयोगियों को आदेश दिया कि जहाज में गैस कटर से जहां-तहां छेद कर दे व सभी को डूबो दे। इसके बाद गैस कटर से आरोपितों ने छेद करना शुरू कर दिया। दो छेद कर दिये गये हैं। पानी कम होने से जहाज नीचे बैठ गया है।
अरेस्ट वारंट के बावजूद दाहू की दबंगई
राजेश यादव उर्फ दाहू यादव वर्ष 2022 की 19 जुलाई के बाद से ही फरार है। ईडी के लगातार समन के बावजूद जब वह ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ तो उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निकला।ईडी ने उसके अपराध में सहयोगी उसके पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साहिबगंज पुलिस दावा करती है कि दाहू उनके क्षेत्र में नहीं है। जबकि, ईडी को लगातार सूचना मिल रही है कि वह साहिबगंज में ही है, लेकिन पुलिस के हाथों पकड़ा नहीं जा रहा है।इससे साहिबगंज पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा है। इलिगल माइनिंग मामले में ईडी को दाहू यादव के अलावा उसके बेटे राहुल यादव व भाई सुनील यादव की तलाश है।