Gangs of Wasseypur: धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान का एकाउंटिंग नेटवर्क किया ध्वस्त, एक महिला समेत 10 गुर्गे अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस ने Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान का एकाउंटिंग नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने बिजनसमैन को धमकी देकर पैसा वसूलने वाले प्रिंस खान के 10 गुर्गों को अरेस्ट किया है। इन बदमाशों में एक महिला भी शामिल है, जो पैसों के लेन देन में अहम रोल निभा रही थी।

Gangs of Wasseypur: धनबाद पुलिस ने प्रिंस  खान का एकाउंटिंग नेटवर्क किया ध्वस्त, एक महिला समेत 10 गुर्गे अरेस्ट
पुलिस ने प्रिंस का आर्थिक नेटवर्क तोड़ा।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस ने Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान का एकाउंटिंग नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने बिजनसमैन को धमकी देकर पैसा वसूलने वाले प्रिंस खान के 10 गुर्गों को अरेस्ट किया है। इन बदमाशों में एक महिला भी शामिल है, जो पैसों के लेन देन में अहम रोल निभा रही थी। यह जानकारी धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand 1000 crores Illegal Mining Case : मनी लांड्रिंग के आरोपी दाहू यादव का उत्पात, मालवाहक जहाज में किया छेद

एसएसपी ने बताया कि फरार प्रिंस खान अपने गुर्गे से फायरिंग करवाकर और धमकी दिलवाकर पैसा वसूल रहा है। इसमें सफेदपोश भी शामिल है। पुलिस की विशेष टीम ने एक महिला समेत 10 क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। इनके पास से एक लाख रुपया कैश, पैसा लेनदेन के कई स्लिप और रजिस्टर भी बरामद हुआ है। एक देशी कट्टा तीन जिंदा गोली बरामद हुआ है। गिरफ्तार सद्दाम अंसारी पैसा पंहुचाने वाला मुख्य सरगना है। वासेपुर के मखदुमी रोड के रहने वाले सद्दाम की वाइफ नरगिस बानो पैसे का हिसाब-किताब रखती हैं। पुलिस ने गैंग्स के मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सद्दाम, खुर्शीद आलम, सिराज अंसारी, बाबर अहमद, मोहम्मद साजिद अंसारी, अमन कुमार वर्मा और संतोष कुमार गोस्वामी को भी अरेस्ट किया है।

एसएसपी ने कहा की इससे प्रिंस खान आर्थिक रूप से कमजोर होगा। उन्होंने कहा कि सद्दाम अंसारी और उसकी वाइफ नरगीश बानो अपने साथियों के साथ मिलकर प्रिंस खान के लिए पैसों की उगाही का काम करता था। विभिन्न बैंक अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर कर दिया करता था। इन लोगों द्वारा अभी तक एक करोड़ की राशि विभिन्न बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कर प्रिंस खान के पास पहुंचाया जा चुका है।पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस की विशेष टीम में मुख्य रूप से डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे, केंदुआडीह इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, केंदुवाडीह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, राजगंज थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार झा, सहित कई थाना प्रभारी शामिल थे।