झारखंड: CM हेमंत सोरेन की बैठक में विभिन्न कारणों से नहीं पहुंचे 11 MLA, अटकलें निकली अफवाह
सीएम हेमंत सोरेन एमएलए की एकजुटता दिखाने के सत्ताधारी गठबंधन के एमएलए की बैठक बुलाई थी। आश्चर्यजनक रूप से इस बैठक से 11 एमएलए नहीं पहुंच पाये। सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन समेत जेएमएम के व कांग्रेस के सात एमएलए बैठक में उपस्थित नहीं थे। अलग-अलग कारणों से ये सभी एमएलए बैठक से अनुपस्थित रहे।
- सभी ने बैंठक में अनुपस्थित रहने के बता रखे थे अपने-अपने कारण
रांची। सीएम हेमंत सोरेन एमएलए की एकजुटता दिखाने के सत्ताधारी गठबंधन के एमएलए की बैठक बुलाई थी। आश्चर्यजनक रूप से इस बैठक से 11 एमएलए नहीं पहुंच पाये। सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन समेत जेएमएम के व कांग्रेस के सात एमएलए बैठक में उपस्थित नहीं थे। अलग-अलग कारणों से ये सभी एमएलए बैठक से अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:बिहार: JDU एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर होंगे बिहार विधान परिषद के सभापति
जेएमएम और कांग्रेस के लीडरशीप को इन एमएलए के नहीं पहुंचने को लेकर अधिकृत कारणों की जानकारी थी। दोनों दल इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। एमएलए की अनुपस्थिति के कारणों को देखें तो अभी सरकार के सामने कोई संकट नहीं दिख रहा है।
जिन कारणों से रही एमएलए की अनुपस्थिति
चमरा लिंडा : जेएमएम एमएलए : बीमार होने के कारण नहीं आये। पार्टी को जानकारी दी थी।
बसंत सोरेन : जेएमएम एमएलए: व्यक्तिगत कारणों से नई दिल्ली में हैं। पार्टी को जानकारी है।
सरफराज अहमद : जेएमएम एमएलए: व्यक्तिगत कारणों से देश के बाहर हैं।
समीर महंथी : खराब मौसम के कारण फंस गये थे, देर शाम सीएम आवास पहुंचे।
पूर्णिमा नीरज सिंह : कांग्रेस एमएलए : घर पर पूजा होने के कारण नहीं पहुंचीं।
ममता देवी : कांग्रेस एमएलए : पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है, हॉस्पिटल में हैं।
भूषण बाड़ा : कांग्रेस एमएलए : नई दिल्ली से चली फ्लाइट खराब मौसम के कारण रांची में नहीं उतरी।
शिल्पी नेहा तिर्की : कांग्रेस एमएलए : कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मिलने नई दिल्ली गई हुई हैं।
इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी : तीनों कांग्रेस एमएलए कोलकाता के जेल में हैं। तीनों को बेल मिल चुकी है। इनमें इरफान जेल से बाहर भी आ गये हैं।