झारखंड: कोडरमा MLA नीरा यादव के आवास के बाहर रात में पटाखा फोड़ा, शोर मच गया बम से हमले का
झारखंड की एक्स एजुकेशन मिनिस्टर और बीजेपी एमएलए नीरा यादव के घर बाहर शनिवार की रात बम फोड़ने की खबर अफवाह निकली। एमएलए के आवास के पास शहर के महावीर मोहल्ला निवासी शिव उर्फ शिव नंदन नामक युवक ने पटाखा फोड़ दिया।
- शरारती शराबी युवक की करतूत
कोडरमा। झारखंड की एक्स एजुकेशन मिनिस्टर और बीजेपी एमएलए नीरा यादव के घर बाहर शनिवार की रात बम फोड़ने की खबर अफवाह निकली। एमएलए के आवास के पास शहर के महावीर मोहल्ला निवासी शिव उर्फ शिव नंदन नामक युवक ने पटाखा फोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन की बैठक में विभिन्न कारणों से नहीं पहुंचे 11 MLA, अटकलें निकली अफवाह
आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
नीरा यादव के सुरक्षा गार्डों ने बाहर खड़े युवक को धर दबोचा। इसके बाद युवक को मौके पर पहुंची कोडरमा पुलिस के हवाले कर दिया गया। हजारीबाग डीआइजी नरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने आरोपी शिव नंदन राम को कस्टडी में लिया है। पूछताछ की गई को वह शराब के नशे में पाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि शिव नंदन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह सड़कों और बाजार में घूमता रहता है। इसे लेकर एमएलए नीरा यादव को जानकारी दे दी गई है।
.
घर के पास पहुंचकर करता था गाली गलौज
शिवा उर्फ शिवनंदन यादव है, जो कोडरमा के महावीर मोहल्ला का ही रहने वाला है। वह शराबी है। उसके द्वारा पटाखे से विस्फोट किया गया था। एमएलए नीरा यादव के पति विजय यादव ने बताया कि उक्त युवक अक्सर उनके घर के बाहर आकर गाली गलौज करता था। वह शुक्रवार को तलवार लेकर भी घर के बाहर आया था। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि इसके पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। कुछ और लोग भी इसके पीछे हो सकते हैं। पुलिस को इसकी गहराई से जांच करनी चाहिए। घटना के समय नीरा यादव अपने आवास में ही मौजूद थीं।
कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विधायक आवास के बाहर शिवनंदन यादव नामक शख्स ने पटाखा फोड़ा था। वह मानसिक विक्षिप्त टाइप का है। कोडरमा बाजार में घूमते रहता है। युवक को कस्टडी में लेकर मेडिकल जांच करायी गयी है।