झारखंड: डीजीपी, एक आइजी, चार SP, 10 DSP सहित 512 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

झारखंड पुलिस डीजीपी, एक आइजी, चार एसपी, 10 डीएसपी, 19 पुलिस इंस्पेक्टर व 108 सब इंस्पेक्टर सहित 512 पुलिस अफसर-कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। 

झारखंड: डीजीपी, एक आइजी, चार SP, 10 DSP सहित 512 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
  • एक डीएसपी सहित 20 पुलिसकर्मी की हो चुकी है मौत

रांची। झारखंड पुलिस डीजीपी, एक आइजी, चार एसपी, 10 डीएसपी, 19 पुलिस इंस्पेक्टर व 108 सब इंस्पेक्टर सहित 512 पुलिस अफसर-कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। 
कोरोना वायरस संक्रमित पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है। झारखंड पुलिस में तीन दिन पहले जहां संक्रमितों की संख्या 370 थी, वहीं दूसरे ही दिन यह संख्या 461 हो गई। अब यह संख्या बढ़कर 512 पर पहुंच गई है। अब तक कोरोना वायरस से झारखंड पुलिस के एक डीएसपी सहित 20 पदाधिकारियों-कर्मियों की मौत हो है।

संक्रमित होने वाले चार एसपी में लातेहार, रामगढ़, कोडरमा, झारखंड जगुआर के एसपी के अलावा जैप-6 व आइआरबी-5 के कमांडेंट भी शामिल हैं। वहीं डीएसपी में हजारीबाग, चतरा, पाकुड़, जैप-10, एसीबी, आइआरबी-10 में एक-एक व झारखंड जगुआर व स्पेशल ब्रांच में दो-दो डीएसपी कोरोना संक्रमित हैं। स्टेट में 45 एएसआइ, 41 हवलदार तथा 262 सिपाही कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। आठ पुलिस ड्राइवर व 15 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण के चपटे में हैं।
डीजीपी नीरज सिन्हा व आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं। डीजीपी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिका हॉस्पीटल के कोविड वार्ड में एडमिट कराया गया हैं। उनकी पत्नी डा. विजेता भी इलाजरत हैं।

सुरक्षा, सैनिटाइजेशन व मास्क बना हथियार

कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जवान कैसे सुरक्षित रहें, इस दिशा में पुलिस हेडक्वार्टर गंभीर है। झारखंड पुलिस का स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ का हेडक्वार्टर रांची में रातू स्थित टेंडरग्राम में है। यहां वर्तमान में 2000 अफसर व जवान रह रहे हैं। इस कोरोना महामारी से ये जवान व अफसर सुरक्षित रहें, इसके लिए अलग-अलग सेक्शन में पूरे बल को रखा गया है।
सुबह में दिया जा रहा काढ़ा

दिन-रात सैनिटाइजेशन, बाथरूम आदि की साफ-सफाई और बैरक को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। जवानों का इम्युन सिस्टम मजबूत रहे, इसके लिए उन्हें सुबह में काढ़ा दिया जा रहा है। किचन में पौष्टिक भोजन पर विशेष जोर दिया गया है। यह सख्त आदेश जारी कर दिया है कि जो भी जवान बिना मास्क में दिखेगा, उसपर दंडात्मक कार्रवाई होगी। बैरक में जवानों के बेड के बीच की दूरी भी दो गज से अधिक रखा गया है, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके। 

16 जवान हैं कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन वार्ड में चल रहा इलाज

झारखंड जगुआर कैंप में संक्रमित जवानों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वर्तमान में 16 संक्रमित जवान इलाजरत हैं। इसके अलावा यह भी आदेश निर्गत है कि जो भी जवान छुट्टी से लौटेगा, वह बैरक में नहीं रहकर 15 दिनों तक बैरक से अलग बने आइसोलेशन सेंटर में रहेगा, ताकि कोरोना के संक्रमण से पूरी बटालियन को बचाया जा सके।