Jharkhand: ACB ने नेतरहाट स्कूल प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार घूस लेते किया अरेस्ट

पलामू एसीबी की टीम ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। एसीबी टीम नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को 50 हजार रुपये घूस लेते लेते गुरुवार को अरेस्ट किया है। वह बिल निकासी के एवज में पैसे की मांग किया था। 

Jharkhand: ACB ने नेतरहाट स्कूल प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार घूस लेते किया अरेस्ट
घूसखोर अफसर को एसीबी ने दबोचा।

लातेहार। पलामू एसीबी की टीम ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। एसीबी टीम नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को 50 हजार रुपये घूस लेते लेते गुरुवार को अरेस्ट किया है। वह बिल निकासी के एवज में पैसे की मांग किया था। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand: 'शट अप...विधायकी जेब में रखते हैं', CCL क्वार्टर से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस को देख भड़के जयराम
बताया जाता है कि अरविंद यादव नामक व्यक्ति नेतरहाट विद्यालय में दूध सप्लाई करता है। दूध सप्लाई करने वाले अरविंग को पैसे भुगतान करने की बारी आयी तो स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी ने इसके बदले 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। परेशान अरविंद ने स्कूल के अधिकारी रोशन कुमार बक्शी के खिलाफ पलामू एसीबी से कंपलेन की। एसीबी की टीम ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की तो पाया गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।
एसीबी में अफसर के खिलाफ मामला दर्ज कर एक टीम ने अधिकारी को हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनायी। कंपलेनेंट गुरुवार को प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन कुमार बक्शी से संपर्क कर पैसे देने की बात कही। स्कूल के पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुलाया और पैसे लेने लगे। इस दौरान एसीबी की टीम वहां पहुंची और आरोपी को घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया।