झारखंड: ACB ने सिमडेगा में REO के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को एक लाख रुपये घूस लेते अरेस्ट किया 

एंटी करप्शन विंग (एसीबी) रांची की टीम ने बुधवार को सिमडेगा में REO के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते हुए अरेस्ट किया हैं।

झारखंड: ACB ने सिमडेगा में REO के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को एक लाख रुपये घूस लेते अरेस्ट किया 

रांची। एंटी करप्शन विंग (एसीबी) रांची की टीम ने बुधवार को सिमडेगा में REO के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते हुए अरेस्ट किया हैं। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ऑफिस व घर की सर्च की गयी है। उनके आवास से भी 80 हजार रुपये अतिरिक्त बरामद हुए हैं।  एसीबी टीम अरविंद कुमार को अपने साथ रांची के लाकर पूछताछ की है। 


बिल बनाने के नाम पर मांगे घूस
बताया जाता है कि सिमडेगा REO विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार ने लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हेमंत कुमार बिल बनाने के नाम पर घूस मांगी थी। लक्ष्मी इंटरप्राइजेज द्वारा किनकेल केरसई मालसाड़ा रोड होते हुए चारों टोली तक रोड निर्माण कराया जा रहा है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हेमंत कुमार से पीएमजीएसवाई सड़क योजना में एग्रीमेंट राशि का एक परसेंट बिल पास करने के लिए घूस मांगी थी। हेमंत कुमार ने इसकी कंपलेन एसीबी से की थी।

एसीबी के सत्यापन में घूस मांगने के आरोप की हुई पुष्टि
एसीबी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार के द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन की जांच करायी। जांच में  घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी। इसके बाद एसीबी में मामले में एफआइआर दर्ज की गयी। एसीबी ने जाल बिछाकर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए इंजीनियर अरविंद कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।