Jharkhand Assembly Election 2024: BJP हुई एक्टिव, विधानसभा चुनाव से पहले प्रवासी नेताओं को दे रही टास्क

झारखंड के विधानसभा चुनाव में जीत के स्टेट के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ पड़ोसी स्टेट के लीडर भी क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं। बीजेपी ने विधानसभा स्तर पर प्रवासी नेताओं को जिम्मेदारी दे दी है। इनमें छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के मिनिस्टर, एमएलए और एमपी लगाये गये हैं।

Jharkhand Assembly Election 2024: BJP हुई एक्टिव, विधानसभा चुनाव से पहले प्रवासी नेताओं को दे रही टास्क
विधानसभा चुनाव को ले बीजेपी हुई एक्टिव।
  • बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी
  • बीजेपी के प्रवासी नेता विधानसभा चुनाव में जीत के लिए विधानसभा क्षेत्र में कर रहे काम
  • छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार और यूपी के मिनिस्टर और एमएलए को समन्वय की जिम्मेदारी

रांची। झारखंड के विधानसभा चुनाव में जीत के स्टेट के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ पड़ोसी स्टेट के लीडर भी क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं। बीजेपी ने विधानसभा स्तर पर प्रवासी नेताओं को जिम्मेदारी दे दी है। इनमें छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के मिनिस्टर, एमएलए और एमपी लगाये गये हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: DGP का आदेश, FIR दर्ज नहीं करने वाले थाना प्रभारी व टालमटोल करनेवाले अफसरों पर होगा एक्शन 

छत्तीसगढ़ के मिनिस्टर ओपी चौधरी को रामगढ़ और हजारीबाग जिले के विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है।  डिप्टी सीएम  विजय शर्मा गिरिडीह जिले में अपना प्रवास पूरा कर चुके हैं।छत्तीसगढ़ के एमपी विजय बघेल को सरायकेला खरसावां व चाईबासा की जिम्मेदारी दी गई है। सेंट्रल होम मिनिस्टर नित्यानंद राय को देवघर और गोड्डा जिले में पार्टी का काम देखना है। ये सभी प्रवासी नेता झारखंड प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री को अपने अनुभव की रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद पार्टी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए योजना तैयार करेगी।
जिन प्रवासी नेताओं को मिली जिम्मेदारी
नितिन नवीन (मिनिस्टर, बिहार)- साहेबगंज और पाकुड़
विवेक ठाकुर (राज्यसभा सदस्य बिहार)- जामताड़ा और दुमका
नित्यानंद राय (केंद्रीय गृह राज्यमंत्री)- गोड्डा और देवघर
ओपी चौधरी (मंत्री, छत्तीसगढ़)- हजारीबाग और रामगढ़
तोखन साहू (केंद्रीय राज्यमंत्री नगर विकास)- चतरा और लातेहार
विजय शर्मा ( डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़)- गिरिडीह
राजू बिष्ट (एमएलए, पश्चिम बंगाल)- बोकारो
अग्निमित्रा पाल (एमएलए, बंगाल)- धनबाद महानगर और ग्रामीण
भावना बोहरा (एमएलए, छत्तीसगढ़)- पूर्वी सिंहभूम और जमशेदपुर महानगर
विजय बघेल (एमपी, छत्तीसगढ़)- चाईबासा
संजीव चौरसिया (एमएलए, बिहार)- रांची
संतोष पांडेय (एमपी, छत्तीसगढ़)- लोहरदगा, गुमला
केदार कश्यप (मिनिस्टर, छत्तीसगढ़)- खूंटी और सिमडेगा
दयाशंकर सिंह (मिनिस्टर, उत्तर प्रदेश)- पलामू और गढ़वा